21 से संपूर्णक्रांति, श्रमजीवी और संघमित्रा सहित 12 जोड़ी क्लोन ट्रेनें चलायेगी पूर्व मध्य रेलवे, …जानें क्या होगा किराया?
पटना : कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर रेलवे बोर्ड के निर्देश पर नियमित ट्रेनों के परिचालन बंद है. हालांकि, रेल यात्रियों की परेशानी को देखते हुए सीमित संख्या में स्पेशल ट्रेनें चलायी जा रही है. लेकिन, रेल यात्रियों की मांग के अनुरूप ट्रेनें कम पड़ रही हैं. आगामी त्योहारों में आने-जाने वाले लोगों को परेशानी नहीं हो.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/img201608270819153252781-1.jpg)
पटना : कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर रेलवे बोर्ड के निर्देश पर नियमित ट्रेनों के परिचालन बंद है. हालांकि, रेल यात्रियों की परेशानी को देखते हुए सीमित संख्या में स्पेशल ट्रेनें चलायी जा रही है. लेकिन, रेल यात्रियों की मांग के अनुरूप ट्रेनें कम पड़ रही हैं. आगामी त्योहारों में आने-जाने वाले लोगों को परेशानी नहीं हो.
रेलवे बोर्ड ने महत्वपूर्ण ट्रेनों के क्लोन ट्रेन 21 सितंबर से चलाने का निर्णय लिया है. इसमें पूर्व मध्य रेल की संपूर्णक्रांति, श्रमजीवी, संघमित्रा सहित पांच जोड़ी ट्रेनें है. लेकिन, भारतीय रेल के विभिन्न रेल जोन के बनाये गये सात जोड़ी क्लोन ट्रेन सूबे के कई स्टेशनों से आयेंगी और जायेंगी.
क्लोन ट्रेन में लगेगा हमसफर एक्सप्रेस का किराया
पूर्व मध्य रेल क्षेत्र के सहरसा-दिल्ली-सहरसा, राजगीर-दिल्ली-राजगीर श्रमजीवी, दरभंगा-दिल्ली-दरभंगा, मुजफ्फरपुर-दिल्ली-मुजफ्फरपुर और राजेंद्र नगर-दिल्ली-राजेंद्र नगर संपूर्णक्रांति शामिल है. इसके अलावा नॉदर्न रेलवे, साउथ सेंट्रल रेलवे, साउथ वेस्ट रेलवे और वेस्ट रेलवे से सात जोड़ी क्लोन ट्रेनें आयेंगी और जायेंगी. इन सभी क्लोन ट्रेनों में हमसफर एक्सप्रेस यानी फ्लैक्सी फेयर लागू किया गया है. इसको लेकर रेलवे की ओर से स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी कर दिया गया है.
क्लोन ट्रेन का समय सारणी भी किया गया निर्धारित
राजेंद्र नगर से दिल्ली के लिए रवाना होनेवाली स्पेशल संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस के क्लोन बनाया गया है. इस क्लोन ट्रेन का ट्रेन नंबर बदलने के साथ-साथ समय-सारणी भी निर्धारित की गयी है. क्लोन संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस राजेंद्र नगर से शाम 4:25 बजे रवाना होगी.
क्लोन ट्रेनों की सूची
ट्रेन नंबर कहां से कहां तक रवाना होने का समय
02563 सहरसा-दिल्ली सुबह 5:15 बजे
02564 दिल्ली-सहरसा शाम 5:50 बजे
03391 राजगीर-दिल्ली श्रमजीवी क्लोन सुबह 7:00 बजे
03392 दिल्ली-राजगीर श्रमजीवी क्लोन दिन 11:00 बजे
02569 दरभंगा-दिल्ली सुबह 7:00 बजे
02570 दिल्ली-दरभंगा दिन 12:15 बजे
02573 मुजफ्फरपुर-दिल्ली सुबह 9:40 बजे
02574 दिल्ली-मुजफ्फरपुर दिन 12:50 बजे
03293 राजेंद्र नगर-दिल्ली संपूर्णक्रांति क्लोन शाम 4:25 बजे
03294 दिल्ली-राजेंद्र नगर संपूर्णक्रांति क्लोन दिन 1:30 बजे
04651 जयनगर-अमृतसर सुबह 6:15 बजे
04652 अमृतसर-जयनगर दिन 10:55 बजे
02787 सिकंदराबाद-दानापुर सुबह 7:30 बजे
02788 दानापुर-सिकंदराबाद सुबह 9:00 बजे
06509 बेंगलुरू-दानापुर सुबह 8:00 बजे
06510 दानापुर-बेंगलुरू शाम 6:10 बजे
09465 अहमदाबाद-दरभंगा रात्रि 8:40 बजे
09466 दरभंगा-अहमदाबाद सुबह 4:00 बजे
09065 सूरत-छपरा सुबह 8:30 बजे
09066 छपरा-सूरत सुबह 8:30 बजे
09447 अहमदाबाद-पटना शाम 7:45 बजे
09448 पटना-अहमदाबाद रात्रि 10:30 बजे
05485 कटिहार-दिल्ली शाम 4:50 बजे
05486 दिल्ली-कटिहार सुबह 5:35 बजे