कोरोना का कहर : बिहारशरीफ में डॉक्टर मिला कोरोना पॉजिटिव, डीएम और एसपी का भी लिया गया सैंपल

बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमण के 10 नये मामला सामने आये हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़कर 86 से 96 हो गई है.

By Rajat Kumar | April 20, 2020 6:10 AM

पटना : बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमण के 10 नये मामला सामने आये हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़कर 86 से 96 हो गई है. राज्य में सबसे पहला कोरोना पॉजिटिव 22 मार्च को पाया गया था. इसके बाद रविवार का दिन तीसरा है जबकि एक दिन में 10 लोगों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया. जिनमें बिहारशरीफ में चार, मुंगेर में तीन, बक्सर में दो और भोजपुर में एक शामिल है. इस तकह राज्य के कोरोना पॉजिटिव जिलों में भोजपुर भी शामिल हो गया है और कोरोना संक्रमित जिलों की संख्या बढ़कर 14 हो गयी है. बिहारशरीफ में जो चार मरीज मिले हैं, उनमें एक डॉक्टर भी है. डॉक्टर के पॉजिटिव होने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. वहां के डीएम और एसपी का भी सैंपल लिया गया है.

राज्य में एक दिन में सर्वाधिक 19 लोगों में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या नौ अप्रैल को हुई थी. उसके बाद 16 अप्रैल को राज्य में 11 कोरोना पॉजिटिव पाये गये. रविवार वह तीसरा दिन साबित हुआ है, जब एक दिन में 10 मरीजों में कोविड-19 की पुष्टि हुई है. इसके पहले 31 मार्च, सात अप्रैल और 15 अप्रैल को एक दिन में छह-छह कोविड-19 पॉजिटिव पाये गये थे. इसी प्रकार से दो अप्रैल को पांच नये पॉजिटिव केस पाया गया था.

पटना के पॉजिटिव महिला के संपर्क में आये सभी 12 लोगों की आयी रिपोर्ट

बिहार की राजधानी पटना के खाजपुरा इलाके में रहने वाली महिला का सैंपल पॉजिटिव आते ही पूरे इलाके में दहशत का माहौल था. बता दें कि जिस इलाके में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल रहे है उस इलाके के तीन किलोमीटर का दायरा सील कर दिया जा रहा है. प्रशासन ने शनिवार की देर रात ही पूरे इलाके को सील कर दिया है. उस इलाके में भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती कर दी गयी है. 32 वर्षीय महिला के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद पटना में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 7 हो गयी है. वहीं, इस महिला के संपर्क में आने वाले 12 लोगों को प्रशासन द्वारा चिह्नित कर जांच करायी गई. खाजपुरा की पॉजिटिव महिला के संपर्क में आये सभी 12 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आ गयी है. इन बारह लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद मरीज के घरों के आसपास रहने वाले लोगों की चिंता थोड़ी से कम हुई है

Next Article

Exit mobile version