बुजुर्गों को बीमा पर कर में राहत देने की रखी मांग
उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों के बीमा पर कर (जीएसटी) को संशोधित करने पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है.
राजस्थान के जैसलमेर में जीएसटी काउंसिल की 55वीं बैठक में शामिल हुए डिप्टी सीएम संवाददाता, पटना उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों के बीमा पर कर (जीएसटी) को संशोधित करने पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है. राजस्थान के जैसलमेर में जीएसटी काउंसिल की 55वीं बैठक के बाद श्री चौधरी ने कहा कि कई राज्यों के वित्त मंत्रियों ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए समूह बीमा (ग्रुप इंश्योरेंस) या व्यक्तिगत बीमा (इंडिविजुअल इंश्योरेंस) पर कर (जीएसटी) कम करने के लिए सुझाव दिए हैं. उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों को बीमा पर कर में राहत देने के लिए हम एक और बैठक कर इस मुद्दे पर विस्तार से विचार कर अपनी रिपोर्ट केंद्र सरकार को देंगे. श्री चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए वय वंदन योजना शुरू की और प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत 70 वर्ष या इससे अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों के लिए आयुष्मान कार्ड की जारी करने की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि यह ऐसा स्वास्थ्य बीमा है, जिसके लिए वरिष्ठ नागरिक बिना कोई प्रीमियम दिए पांच लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त करा सकते हैं. श्री चौधरी ने कहा कि 55वीं जीएसटी परिषद बैठक 2024 में बुजुर्गों का बीमा कर (जीएसटी) न्यूनतम करने की चिंता की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है