Crime: पटना के नोहसा में दाई का काम करने वाली युवती की बाथरूम में मिली लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या करने का आरोप

Patna Crime: पटना के नोहसा में दाई का काम करने वाली युवती की बाथरूम में लाश मिली. इसके बाद परिजनों ने रोड जाम कर विरोध प्रदर्शन किया, इस दौरान आक्रोशित लोगों ने घंटों आगजनी, तोड़फोड़, पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

By Radheshyam Kushwaha | November 26, 2024 12:26 AM

Bihar Crime News: बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है. फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के नोहसा स्थित सर सैयद नगर कॉलोनी के एक मकान में दाई का काम करने वाली 17 वर्षीय किशोरी की नग्न अवस्था में लाश उसके बाथरूम में मिली. परिजनों ने मकान मालिक पर उसके साथ दुष्कर्म कर हत्या करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. परिवार के लोगों का कहना है कि मोहम्मद दानिश के मकान में उनकी बेटी दाई का काम करने जाती थी. सुबह को गई तो दोपहर में चली आती थी, लेकिन जब देर शाम तक घर नहीं पहुंची, तब उसकी छोटी बहन खोजते हुए उसके मकान में पहुंची तो बाथरूम में वह नग्न अवस्था में पड़ी हुई थी.

रोड जाम कर विरोध प्रदर्शन

इस घटना को देखते ही बहन अपने घर दौड़ कर पहुंची और परिजनों से बताया. इसके बाद जब उस मकान में परिजन पहुंचे तो बाथरूम में स्थिति देखकर सन्न रह गए. चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर भीड़ इकट्ठा हो गई. हालांकि परिजन किशोरी को एम्स अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजन आक्रोशित हो गए. परिवार के लोग उसके साथ बलात्कार के बाद हत्या का आरोप लगाने लगे. मृतका के शव को पटना एम्स मार्ग पर रखकर जमकर आगजनी करते हुए हंगामा करने लगे. इस बीच गुस्साए लोगों की भीड़ उस मकान में हमला बोल दिया और मकान में मौजूद एक युवक और एक युवती को पकड़ कर बाहर खींचकर बुरी तरह पिटाई करने लगे.

Also Read: जमुई में थानेदार की कुर्सी पर बैठकर युवक ने अश्लील गानों पर बनाया रील्स, Video वायरल होने के बाद बोला…

दुष्कर्मी हत्यारे को गिरफ्तार कर फांसी देने की मांग

इस बीच वहां पहुंची पुलिस ने भीड़ के कब्जे से दोनों को लेकर अस्पताल भेजा. दुष्कर्म व हत्या के बाद सड़क जाम, आगजनी, बवाल की सूचना पाकर डीएसपी फुलवारी शरीफ सुशील कुमार, फुलवारी शरीफ थाना अध्यक्ष मशहूद अहमद हैदरी खगौल जानीपुर आसपास के कई थानों की पुलिस को साथ में लेकर लोगों को समझाने बुझाने में जुट गए. गुस्साए लोग दुष्कर्मी हत्यारे को गिरफ्तार कर फांसी देने की मांग कर रहे थे. वहीं एम्स पटना खगौल फुलवारी सड़क पर जाम लगने से भारी वाहनों की लंबी लंबी कतार लग गई. शादी-विवाह में आने जाने वाले कई वाहन व एंबुलेंस जहां तहां फंसे रहे. किसी तरह एंबुलेंस को आने जाने का मार्ग दिया गया.

Next Article

Exit mobile version