पुनपुन नपं कार्यालय को पार्षदों ने घेरा

patna news:मसौढ़ी. पुनपुन नगर पंचायत में बीते दिनों लाखों रुपये का सामान खरीदारी करने व इओ द्वारा भुगतान कर देने का मामला तूल पकड़ लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 19, 2024 12:23 AM
an image

मसौढ़ी. पुनपुन नगर पंचायत में बीते दिनों लाखों रुपये का सामान खरीदारी करने व इओ द्वारा भुगतान कर देने का मामला तूल पकड़ लिया है. बुधवार को इस मामले को लेकर मुख्य पार्षद रितेश कुमार व उपमुख्य पार्षद राजकुमार समेत अन्य पार्षदों ने नपं कार्यालय का घेराव कर नारेबाजी की. इस संबंध में पार्षदों ने विभाग के प्रधान सचिव, डीएम को लिखित शिकायत देते हुए इसकी जांच निगरानी व आर्थिक अपराध इकाई से कराने की मांग की. मुख्य पार्षद रितेश कुमार समेत अन्य पार्षदों ने इओ पर नियम के विरुद्ध लाखों रुपये की खरीदारी करने का आरोप लगाया है. इतनी ज्यादा सामग्री का क्रय कर लेने के बाद कार्यालय के पास संग्रहण, संरक्षण की समस्या आ पड़ी है. इतनी ज्यादा सामग्री क्रय करने के लिए सामान्य बोर्ड व सशक्त समिति की राय तक नहीं ली न ही आम सूचना व न कोई निविदा निकाली गयी. आरोप है कि एक त्रिपहिया फॉगिंग मशीन व मिनी रिफ्यूजर काॅम्पैक्टर की खरीद नगर इओ द्वारा की गयी है. उन्होंने आरोप लगाया है कि इसकी खरीदारी से संबंधित कोई भी फाइल कार्यपालक व कर्मियों के पास नहीं है. आरोप है कि इसकी खरीदारी के लिये कार्यादेश कब हुआ व इसका भुगतान पहले हो गया और मशीन बाद में आयी. इओ ऋचा प्रियदर्शनी ने बताया कि जो भी खरीदारी की गयी है उसे नपं की बैठक में ही सभी पार्षदों ने निर्णय लिया है. उन्होंने प्रशासनिक स्वीकृति के संबंध में लगाये गये आरोप पर कहा कि इससे संबंधित फाइल है जिसमें देखा जा सकता है, लेकिन उन्होंने कहा कि फाइल कार्यालय से गायब है. इसके लिये इसके जिम्मेवार से स्पष्टीकरण की मांग की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version