Bihar Weather: इस दिन तक बिहार में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, IMD ने शेयर किया कितना गिरेगा पारा
मुख्य बातें
कोरोना महामारी की रोकथाम के लिये पूरे देश को 14 अप्रैल से बढ़ाकर तीन मई तक ‘लॉक डाउन’ कर दिया गया है. बिहार में भी कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. बिहार में बुधवार को कोरोना के 6 मामले सामने आये. वहीं, मुंगेर और नालंदा में बुधवार को चार नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गये . दो दिनों के बाद बुधवार को बिहार में कोरोना के 6 नए पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. इनमें नालंदा की 25 और 35 वर्षीय दो महिला शामिल हैं, जबकि नालन्दा के ही एक 60 वर्षीय पुरुष में भी कोरोना पॉजिटिव मिला है. बताया जा रहा है कि ये दुबई से आये व्यक्ति के संपर्क में आने से हुआ संक्रमित हुआ है. वहीं मुंगेर के एक 60 वर्षीय व्यक्ति में भी कोरोना का संक्रमण पाया गया है. राज्य में 72 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं.