Coronavirus Lockdown in Bihar : देशव्यापी लॉकडाउन का दूसरा दिन, कोरोना से लड़ने के लिए लोग अपना रहे हैं सोशल डिस्टेंसिंग

देशव्यापी लॉकडाउन का आज दूसरा दिन है. लॉकडाउन के नियमों का उल्लघंन करने वाले लोगों पर बिहार पुलिस सख्ती से निपट रही है. इस मामले में अब तक राज्य भर में नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया था . 41 एफआइआर दर्ज कर 531 वाहनों को जब्त किया गया. 15 लाख 87 हजार 800 रुपये का जुर्माना भी वसूला गया. बिहार के कोरोना पॉजीटिव की संख्या बढ़कर छह हो गई है. बुधवार को मुंगेर निवासी दो और मरीजों को कोरोना पॉजीटिव पाया गया.

By Rajat Kumar | March 26, 2020 1:08 PM
an image

मुख्य बातें

देशव्यापी लॉकडाउन का आज दूसरा दिन है. लॉकडाउन के नियमों का उल्लघंन करने वाले लोगों पर बिहार पुलिस सख्ती से निपट रही है. इस मामले में अब तक राज्य भर में नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया था . 41 एफआइआर दर्ज कर 531 वाहनों को जब्त किया गया. 15 लाख 87 हजार 800 रुपये का जुर्माना भी वसूला गया. बिहार के कोरोना पॉजीटिव की संख्या बढ़कर छह हो गई है. बुधवार को मुंगेर निवासी दो और मरीजों को कोरोना पॉजीटिव पाया गया.

लाइव अपडेट

पटना के हर गली को किया जायेगा सैनिटाइज

कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए राजधानी पटना की हर गली को सैनिटाइज किया जाएगा. गलियों को सैनिटाइज करने का जिम्मा पटना नगर निगम ने उठाया है. जो सफाईकर्मी मोहल्लों से कचरा उठाते थे, उन्हीं को सैनिटाइजेशन का काम सौंप दिया गया है.

लॉकडाउन का पर्यावरण पर असर, पटना शहर की हवा हुई साफ

विश्वव्यापी महामारी कोरोना से लड़ने के लिए शुरू लॉकडाउन से शहर ही नहीं पूरे प्रदेश की हवा साफ हुई है. आधिकारिक आंकड़े बताते हैं कि पटना में 22, 23 और 24 मार्च को हवा की शुद्धता तुलनात्मक रूप में शानदार रही है. 22 मार्च के दौरान पटना शहर में तारामंडल के पास हवा में पीएम 2.5 की मात्रा 93.72 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर और दूसरे में तीन अन्य सेंटरों राजवंशी नगर, मुरादपुर और समनपुरा में 50 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर रही. एयर क्वालिटी इंडेक्स संतोषजनक रहा.

बिहार में कोरोना से लड़ने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग

कोरोना वायरस से बचने के लिए बिहार में भी लोगों ने सोशल डिस्टेंसिग को अपने व्यवहार में लाना शुरू कर दिया है. बिहार के कई जिलों में लोग जरूरी सामानों के दुकानों पर एक दुसरे से दूरी बनाकर खरीदारी की.

आटा चक्की चलाने की मिली छूट 

पटना जिला में आटा चक्की चला सकते है. इससे संबंधित आदेश जिलाधिकारी कुमार रवि ने जारी कर दिया है. आटा की कमी के कारण यह निर्णय लिया गया है. हालांकि आटा चक्की नियमानुसार स्वच्छ होना चाहिये. इसकी जांच भी करायी जायेगी. अगर जांच में साफ और स्वच्छ नहीं पायी गयी तो कारवाई का भी सामना करना पड़ सकता है.

विदेशों से आये लोगों की बनेगी लिस्ट 

राजधानी पटना में विदेशों और अन्य राज्यों से आये संदिग्ध लोगों की लिस्ट बनायी जायेगी. इसके साथ ही उन पर नजर रखी जायेगी. इसकी जिम्मेदारी नगर निगम के वार्ड पार्षद और कर्मियों को दी गयी है

जमाखोरी पर प्रशासन सतर्क 

देशव्यापी लॉकडाउन के मद्देनजर कहीं जमाखोरी न हो इसके लिए प्रशासन सतर्क है. बिहार के बेगूसराय में अधिकारियों ने खुद निरीक्षण कर दुकानदारों को आवश्यक निर्देश दिये.

देशव्यापी लॉकडाउन का बिहार की जनता कर रही समर्थन 

देशव्यापी लॉकडाउन का दूसरा दिन का आज दूसरा दिन है और बिहार की जनता इसका पूरी तरह से समर्थन कर रही है. राजधानी पटना की सकड़े लॉकडाउन के दूसरे दिन सूनसान दिखीं.

बिहार में लॉकडाउन को पूरी तरह सफल बनाने के लिये पुलिस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. जो लोग घरों से बेवजह बाहर निकल रहे हैं उनसे पुलिस सख्ति से निपट रही है. पुलिस ने अब तक अब तक राज्य भर में नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया था . 41 एफआइआर दर्ज कर वहीं 531 वाहनों को जब्त किया गया.

Exit mobile version