मुख्य बातें

बिहार में शुक्रवार को वैशाली के एक युवक की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हो गई.बिहार में गुरुवार को कोरोना वायरस पॉजिटिव के 11 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही राज्य में कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़कर 72 से 85 हो गई है. इस बीच, कोरोना पॉजिटिव वैशाली के युवक का इलाज करने वाले पटना के दो निजी अस्पताल और एक जांच केंद्र को सील कर दिया गया है. बता दें कि कतर से लौटे मुंगेर निवासी एक मरीज की 21 मार्च को पटना एम्स में मौत हो गयी थी. उसके संपर्क में आये 64 लोगों में से 55 के नमूने जांच के लिए आरएमआरआई में भेजे गये थे, जिनमें से 11 में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई. बिहार में अबतक 10 हजार नमूनों की जांच की जा चुकी है और कोरोना संक्रमित 42 मरीज ठीक हो चुके हैं.