Bihar Weather: इस दिन तक बिहार में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, IMD ने शेयर किया कितना गिरेगा पारा
मुख्य बातें
बिहार में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. सोमवार 13 और नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये है, इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 290 हो गयी है. बिहार के कुल 38 जिलों में से 22 जिलों में कोविड 19 के मामले अबतक प्रकाश में आये हैं. बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अबतक सबसे अधिक मुंगेर में 81, नालंदा में 34, पटना में 33, सीवान में 30, बक्सर में 25, रोहतास में 15, कैमूर में 14, गोपालगंज में 12, बेगूसराय में नौ, गया में छह, भागलपुर एवं पूर्वी चंपारण में पांच-पांच, अरवल में चार, नवादा एवं सारण में तीन-तीन, बांका, औरंगाबाद, वैशाली एवं भोजपुर में दो-दो तथा लखीसराय, मधेपुरा एवं जहानाबाद में एक-एक मामले प्रकाश में आये हैं.