मुख्य बातें

बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. राजधानी पटना के NMCH में शनिवार को कोरोना से चौथी मौत हो गई. इसके साथ ही बिहार में कोरोना से मरने वालों की संख्या चार हो गयी है. राज्य में रविवार को अभी तक 36 और शनिवार को 15 नए मरीज कोरोना पॉजिटिव पाये गये, जिससे बिहार में संक्रमितों की संख्या बढ़कर कुल 517 तक पहुंच गयी है. बता दें कि राज्य में शुक्रवार को 41 नए कोरोना पॉजिटिव पाये गये. पिछले तीन दिनों में बिहार में दो लोगों की मौत हुइ है. वहीं बिहार के 38 जिलों में से पांच जिले रेड जोन में शामिल हैं, 20 जिले ऑरेंज तो 13 जिले ग्रीन जोन में हैं.