मुख्य बातें

बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है. राज्य के सभी 38 जिलों में कोरोना का प्रसार हो चुका है. बुधवार को राज्य के 14 जिलों में कुल 74 नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गयी. नये मामले आने के बाद सूबे में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ कर 997 हो गयी है. वहीं, बुधवार को बिहार में कोरोना वायरस के संक्रमण से एक और मौत हुई, जिसके बाद राज्य में मरने वालों की संख्या सात हो गयी है.