मुख्य बातें

बिहार में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा हैृ. बुधवार को राज्य के पांच जिलों में 6 नये कोरोना पॉजिटिवों की पहचान हुई है. इधर, पॉजिटिव मरीजों के ठीक होने की संख्या भी बढ़ रही है. राज्य के विभिन्न अस्पतालों से संक्रमित होनेवाले अब तक 213 स्वस्थ होकर घर लौट गये हैं.राज्य में कोरोना को हराने वाले 54 और मरीज बुधवार को घर लौटे गये. इनमें 16 मरीजों को पटना के एनएमसीएच, 16 को भभुआ, 14 को गोपालगंज और आठ को आरा में डिस्चार्ज किया गया.