पटना : बिहार राज्य में रविवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या 7665 तक पहुंच गयी है. राज्य में आज 162 नये मरीज मिले है. बिहार राज्य में आज एक दिन में सबसे अधिक दरभंगा में 32 नये मरीज मिले. वहीं, स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में अब तक पांच हजार छह सौ 31 मरीज ठीक हो चुके हैं. बीते 24 घंटा में कोरोना से स्वस्थ होकर लौटने वाले मरीजों की संख्या 264 है. वहीं राज्य में अब एक हजार नौ सौ 71 संक्रमण के एक्टिव मामले हैं.

राज्य में अब एक दिन में कोरोना संक्रमितों की जांच पांच हजार से अधिक पहुंच गयी है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों की मानें तो रविवार को दोपहर दो बजे तक बीते 24 घंटे में पांच हजार सात सौ 78 कोरोना संदिग्धों की जांच हुई. इसमें आरएमआरआइ में सबसे अधिक एक हजार नौ सौ 97 नमूने, आइजीआइएमएस में सात सौ 84 नमूने, डीएमसीएच में दो सौ छह नमूने, पीएमसीएच में दो सौ 93 नमूने, पटना एम्स में दो सौ 76 नमूने, जेएलएनएमसीएच में 114 नमूने व अन्य अस्पतालों में ट्रूनेट के माध्यम से एक हजार छह सौ 95 कोरोना संदिग्धों के नमूनों को जांचा गया. गौरतलब है कि राज्य में अब तक एक लाख 56 हजार नौ सौ 26 कोरोना संदिग्धों की जांच हो चुकी है.

आज इन जिलों में सामने आये नये मामले

दरभंगा 32

नालंदा में 1

मुंगेर में 2

बांका में 9

मधेपुरा में 2

भागलपुर 2

भोजपुर 7

बक्सर 1

दरभंगा 1

जहानाबाद 3

कटिहार 6

मधुबनी 12

नालंदा 2

पटना 15

पूर्णिया 7

रोहतास 7

सीतामढ़ी 8

सीवान 10

किशनगंज में 3

समस्तीपुर में 18

वैशाली में 1

पश्चिमी चंपारण में 2

Also Read: बिहार के सभी पंचायतों में लगेगा कृषि चौपाल, किसानों की बढ़ेगी आमदनी : प्रेम कुमार