मुख्य बातें

कोरोना महामारी की रोकथाम के लिये पूरे देश को 14 अप्रैल तक ‘लॉक डाउन’ कर दिया गया है. बिहार में भी कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. बिहार में अब तक पहली बार ऐसा हुआ है कि एक ही दिन में वैश्विक महामारी कोरोना के सर्वाधिक मामले सामने आए हैं. राज्य में गुरूवार को कुल 19 नए संक्रमितों की पहचान की गई. सैंपल जांच में सभी में कोरोना पाजिटिव पाया गया है. इनमें सीवान के 17 और बेगूसराय के दो व्यक्ति शामिल हैं. राज्य में कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या बढ़कर 58 हो गई है.