आंबेडकर को मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि

भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर शुक्रवार को पटना हाइकोर्ट के निकट बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेदकर प्रतिमा प्रांगण में राजकीय समारोह आयोजित किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 6, 2024 9:10 PM

संवाददाता, पटना

भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर शुक्रवार को पटना हाइकोर्ट के निकट बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेदकर प्रतिमा प्रांगण में राजकीय समारोह आयोजित किया गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव, ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी, सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री महेश्वर हजारी, परिवहन मंत्री शीला कुमारी, सांसद संजय कुमार झा, विधायक संजीव चौरसिया, विधान पार्षद संजय सिंह, राज्य नागरिक परिषद् के पूर्व महासचिव अरविंद कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ एस सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, आयुक्त पटना प्रमंडल मयंक वरवड़े, जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version