राज्य सरकार से केंद्र ने ब्याज के बारे में मांगा ब्योरा

पीएल खाते में रखी गयी केंद्रीय योजनाओं की राशि पर मिले ब्याज पर केंद्र की नजर है. केंद्र सरकार ने राज्य को पत्र लिखकर केंद्रांश की राशि पर मिले ब्याज का ब्योरा मांगा है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2024 12:27 AM

पीएल खाते में रखी गयी केंद्रीय योजनाओं की राशि पर मिले ब्याज पर केंद्र की नजर

संवाददाता,पटना

पीएल खाते में रखी गयी केंद्रीय योजनाओं की राशि पर मिले ब्याज पर केंद्र की नजर है. केंद्र सरकार ने राज्य को पत्र लिखकर केंद्रांश की राशि पर मिले ब्याज का ब्योरा मांगा है.केंद्र से पत्र मिलने के बाद वित्त विभाग ने सभी विभागों से ब्याज के बारे में जानकारी मांगी है.दरअसल,केंद्र सरकार ने केंद्रांश की राशि को डायवर्ट करने को रोकने के लिए नयी व्यवस्था लागू की है.इसके तहत यह कवायद की जा रही है.

केंद्रीय योजनाओं को एसएनए-स्पर्श के तहत लाने की तैयारी

राज्य सरकार अब केंद्रीय योजनाओं के लिए प्राप्त राशि या राज्य के लिए आवंटित विशेष फंड को डायवर्ट नहीं कर सकेगी.फंड डायवर्जन को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने नयी व्यवस्था लागू की है.एसएनए-स्पर्श (समयोजित प्रणाली एकीकृत शीघ्र हस्तांतरण) नाम से लागू इस नयी व्यवस्था के तहत राज्यों के फंड प्रवाह पर अब ज्यादा सतर्क नजर केंद्र रख सकेगा.केंद्र से मिले निर्देश के बाद वित्त विभाग ने भी 28 केंद्रीय योजनाओं को एसएनए-स्पर्श के तहत लाने की पूरी तैयारी की है.

आरबीआइ में अपने विशेष स्कीम के लिए एसएनए खोलेगी राज्य सरकार

राज्य सरकार की तरफ से भी आरबीआइ में अपने विशेष स्कीम के लिए एसएनए खोलेगी.इसके बाद राज्य सरकार और केंद्र सरकार यह सुनिश्चित करेंगे कि उक्त खाते में दोनों के हिस्से की राशि जमा हो.इसमें जिस आधार पर फंड वितरण का फैसला हुआ हो उसी हिसाब से पैसे जमा किया जायेंं.बाद में यह देखा जायेगा कि इस फंड का कितना इस्तेमाल हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version