पीएम मोदी के मुंह से कभी नौकरी और भाई चारे की बात कभी नहीं सुन सकते : तेजस्वी

राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि इस धरती पर कुछ असंभव चीजें भी हैं. इसमें सूरज का पश्चिम से उगना, रेगिस्तान में मछली पकड़ना, आसमान में पेड़ लगाना और पीएम मोदी के मुंह से नौकरी, रोजगार, प्रेम,अमन और भाई -चारे की बात सुनना शामिल हैं

By Prabhat Khabar News Desk | April 23, 2024 6:52 PM

संवाददाता,पटना राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि इस धरती पर कुछ असंभव चीजें भी हैं. इसमें सूरज का पश्चिम से उगना, रेगिस्तान में मछली पकड़ना, आसमान में पेड़ लगाना और पीएम मोदी के मुंह से नौकरी, रोजगार, प्रेम,अमन और भाई -चारे की बात सुनना शामिल हैं. तेजस्वी ने कहा कि बतायी गयी इन चीजों में पहली तीन तो शायद हो भी जाए, परंतु चौथा काम बिल्कुल असंभव है! असंभव है! असंभव है! तेजस्वी यादव ने यह बयान जारी किया है. इसी तरह की बातें उन्होंने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान भी कहीं हैं. तेजस्वी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि बीजेपी/एनएडीए का सफाया पूर्णतः तय है. उनके एनडीए से जुड़े एक सवाल के जवाब में तेजस्वी यादव ने कहा कि कि 70-80 घंटे हम इडी के यहां रहे. 50 घंटे सीबीआइ और 24 घंटे से अधिक आइटी के पास रहे. छापेमारी अलग से है. इसके बाद भी हम भाजपा से लड़ रहे हैं. मुकाबला कर रहे हैं. भाजपा की हवा टाइट कर रखी है. उसे हरा रहे हैं. एक अन्य सवाल के बारे में कहा कि जो लोग इंडिया के साथ नहीं है. वे एनडीए के साथ हैं. ऐसे में हम मानते हैं कि जो व्यक्ति या राजनीतिक दल इंडिया के साथ नहीं हैं, वे एनडीए के मददगार हैं. प्रधानमंत्री के मंगल सूत्र वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी ने कहा कि यह बात प्रधानमंत्री के मुंह से शोभा नहीं देती है. उन्होने साफ किया कि भाजपा के लोग पूरी तरह सांप्रदायिक हैं.

Next Article

Exit mobile version