बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय के जनवरी में पूरा होने के आसार

वैशाली में बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय सह स्मृति स्तूप का निर्माण जनवरी 2025 में पूरा होने की संभावना है. इस संबंध में भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि ने शनिवार को कहा है कि कार्यरत एजेंसी को फिनिशिंग और साफ-सफाई में तेजी लाकर इसे जनवरी तक पूरा करने का निर्देश दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 29, 2024 1:10 AM

संवाददाता,पटना वैशाली में बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय सह स्मृति स्तूप का निर्माण जनवरी 2025 में पूरा होने की संभावना है. इस संबंध में भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि ने शनिवार को कहा है कि कार्यरत एजेंसी को फिनिशिंग और साफ-सफाई में तेजी लाकर इसे जनवरी तक पूरा करने का निर्देश दिया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की परिकल्पना के अनुरूप बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय-सह-स्मृति स्तूप को आकर्षक वास्तुशिल्प और बेमिसाल नक्काशी का रूप दिया गया है. स्तूप में 38 हजार 500 पत्थर लगाये जा चुके हैं. स्तूप को भव्य और आकर्षक बनाने के लिए राजस्थान से गुलाबी पत्थर मंगवाए गये हैं. भगवान बुद्ध की पावन धरती वैशाली है. वहां पवित्र पुष्करणी तालाब और पौराणिक मिट्टी स्तूप के निकट 550.48 करोड़ रुपये की लागत से 72.94 एकड़ में भगवान बुद्ध के स्मृति अवशेषों को सुरक्षित रखने और आम जनों के दर्शन के लिए यह निर्माण हो रहा है. इस संबंध में सचिव कुमार रवि ने कहा कि क्रेन से 12 टन तक के पत्थरों को ऊंचाई पर लगाना, इन पत्थरों के एक-एक कर फिट करना भवन निर्माण विभाग के अभियंताओं के लिए नया अनुभव रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version