BPSC TRE 3: शिक्षक भर्ती परीक्षा का आंसर की कल होगा जारी, जाने कब आएगा रिजल्ट

BPSC TRE 3 :  बिहार में शिक्षक भर्ती परीक्षा के तीसरे चरण की आंसर की जल्द ही जारी होने जा रहा है.  BPSC TRE 3 का आंसर की बुधवार की शाम में वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा.

By Anshuman Parashar | August 27, 2024 5:07 PM
an image

BPSC TRE 3 :  बिहार में शिक्षक भर्ती परीक्षा के तीसरे चरण की आंसर की जल्द ही जारी होने जा रहा है.  BPSC TRE 3 का आंसर की बुधवार की शाम में वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा. शिक्षक भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी  वो कल शाम 8 बजे से अपना आंसर की वेबसाइट पर जा कर देख सकते हैं.

कब आंसर की जारी होगा

BPSC ने शिक्षक भर्ती परीक्षा 19 जुलाई से 22 जुलाई तक आयोजित कराया था। इन परीक्षाओं में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ी अपडेट आयी है. तीसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा ( BPSC TRE 3.0 ) के प्रोविजनल आंसर की  बुधवार, 28 अगस्त 2024 को शाम 8 बजे से बिहार लोक सेवा आयोग के वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा.   

कौन सी कक्षा का कब होगा जारी

बिहार लोक सेवा आयोग ( BPSC ) ने शिक्षक भर्ती परीक्षा का आंसर की जारी करने का निर्णय लिया है. जानकारी के अनुसार बुधवार 27 सितंबर 2024 की शाम तक कक्षा 1 से 5 तक के लिए आंसर की जारी किया जाएगा. इसके बाद 30 अगस्त को कक्षा 6 से 8 तक का आंसर की जारी होगा. अंत में 2 सितंबर को माध्यमिक और उच्च माध्यमिक के कक्षाओं के लिए आंसर की प्रस्तुत किया जाएगा.

Also Read: बिहार के 13 जिलों में अगले तीन घंटे में बारिश का येलो अलर्ट, वज्रपात की भी संभावना

रिजल्ट कब होगा जारी

अभ्यर्थी को आंसर की अपलोड होने के सात दिन तक आपती के लिए समय मिलेगा. 26 सितंबर से बारी-बारी से BPSC TRE 3 का रिजल्ट घोषित किया जाएगा. पहले कक्षा 1 से 5, फिर 6से 8 और फिर अंत में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक का  रिजल्ट. 

Exit mobile version