BPSC Protest: पटना में प्रशांत किशोर का अनशन 2 जनवरी शाम पांच बजे से जारी है. इस बीच सोमवार देर रात उनकी तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद मेदांता अस्पताल के डॉक्टर अजीत प्रधान अपनी टीम और एंबुलेंस के साथ शेखपुरा हाउस पहुंचे. जहां से डॉक्टर मेदांता अस्पताल लेकर गए. जहां प्रशांत किशोर का इलाज जारी है. ताजा अपडेट के मुताबिक पीके को ICU में शिफ्ट किया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार, पटना स्थित शेखपुरा हाउस में 51 सदस्यीय टीम की बैठक की जाएगी. जिसमें तय होगा कि प्रशांत किशोर कहां से अपना अनशन जारी रखेंगे. वहीं पुलिस की भी पूरी तैयारी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस गर्दनीबाग धरना स्थल के अलावे पीके को कहीं भी धरना नहीं देने देगी.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Video-2025-01-07-at-11.05.22.mp4
एंबुलेंस के साथ पहुंचे डॉक्टर

बीपीएससी अभ्यर्थियों के पक्ष में अनशन पर बैठे थे प्रशांत

बता दें कि प्रशांत किशोर बीपीएससी अभ्यर्थियों के पक्ष में आवाज बुलंद कर रहे हैं. पिछले 5 दिनों से वे बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर आमरण अनशन कर रहे हैं. आधी रात के बाद करीब 4 बजे सुबह प्रशांत किशोर को हिरासत में लेने के लिए पटना पुलिस की टीम गांधी मैदान पहुंची और उनको जबरन अपने साथ ले गई. जानकारी के मुताबिक लगभग 10 थानों की पुलिस गांधी मैदान पहुंची थी.

प्रशांत किशोर से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें