Patna News : पटना साहिब स्टेशन-गंगापथ फोरलेन व बिहटा एलिवेटेड के लिए रेलवे की जमीन को बोर्ड की मंजूरी

गंगापथ-पटना साहिब स्टेशन फोरलेन सड़क और बिहटा-दानापुर एलिवेटेड रोड के लिए जमीन बिहार सरकार को देने के प्रस्ताव को रेलवे बोर्ड ने मंजूरी दे दी है. इसके लिए बिहार सरकार हार्डिंग पार्क के पास नये रेलवे स्टेशन के लिए जमीन देगी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 6, 2024 1:52 AM

संवाददाता, पटना : रेलवे बोर्ड ने जिले में विकास की योजनाओं के लिए रेलवे की जमीन को स्थानांतरण की मंजूरी दे दी है. जेपी गंगापथ से पटना साहिब रेलवे स्टेशन तक नया फोरलेन सड़क बनाने के लिए 18.54 एकड़ भूमि और बिहटा-दानापुर एलिवेटेड रोड के लिए खगौल में 14.38 एकड़ जमीन बिहार सरकार को देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी है. इसके लिए बिहार सरकार वीर कुंवर पार्क (हार्डिंग पार्क) के पास नया रेलवे स्टेशन विकसित करने के लिए 4.80 एकड़ जमीन के साथ 98.24 करोड़ रुपये रेलवे को देगी. चूंकि रेलवे की जमीन ज्यादा थी, इसलिए आधारभूत संरचना विकास के लिए समान मूल्य के आधार पर सशर्त मंजूरी रेलवे बोर्ड ने दे दी है. गौरतलब है कि दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड का निर्माण चल रहा है, लेकिन गंगापथ से पटना साहिब स्टेशन सड़क के कार्य की शुरुआत अभी नहीं हुई है. रेल मंत्रालय की मंजूरी का इंतजार था. रेलवे बोर्ड द्वारा बिहार सरकार के साथ जमीन बदलने का अनुमोदन वर्ष 2019 में किया गया था. पटना साहिब से पटना घाट तक की पुरानी रेल लाइन का हिस्सा भी सरकार को हस्तांतरित जमीन के हिस्से में शामिल है. इस फोरलेन के बन जाने से पटना साहिब आने वाले यात्री इस मार्ग से नॉन स्टॉप कंगन घाट, दीदारगंज, गायघाट अथवा दीघा जेपी सेतु पहुंच सकते हैं. गंगापथ से पटना घाट तक छह लेन रोड होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version