भाजपा ने अरुण जेटली को दी श्रद्धांजलि
भूतपूर्व वित्तमंत्री एवं प्रख्यात अधिवक्ता अरुण जेटली की पुण्यतिथि के अवसर पर बिहार भाजपा अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने पटना स्थित स्वर्गीय अरुण जेटली की आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी.
पटना. भूतपूर्व वित्तमंत्री एवं प्रख्यात अधिवक्ता अरुण जेटली की पुण्यतिथि के अवसर पर बिहार भाजपा अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने पटना स्थित स्वर्गीय अरुण जेटली की आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर उन्होंने कहा कि अरुण जेटली ने देश की वित्तीय प्रणाली को अद्भुत गति दी है. उनके महान आदर्श सदा हम सबका मार्गदर्शन करते रहेंगे. अरुण जेटली की कमी पूरा देश हमेशा महसूस करता रहेगा. इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विधायक अरुण सिन्हा, संजीव चौरसिया, पूर्व सांसद रामकृपाल यादव एवं प्रदेश मीडिया संयोजक दानिश इकबाल ने भी स्वर्गीय अरुण जेटली की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है