मुख्य बातें

Bjp Amit shah Bihar Rally, Latest Updates, Bihar News: भारतीय जनता पार्टी (Bjp) के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने अपने संबोधन में कहा कि भारत के राजनीतिक इतिहास में यह पहली वर्चुअल रैली है. मैं बिहार के कार्यकर्ताओं का स्वागत करता हूं. गृह मंत्री अमित शाह, पूरे देश में 77 वर्चुअल रैली का आयोजन होगा. उन्होंने कहा कि कोरोना से लड़ने वालों को मेरा सलाम है. वर्चुअल रैली का चुनाव से संबंध नहीं है. कुछ दलों ने विरोध कर इसे चुनावी रैली बना दिया है. जनता से संवाद करने का ये बीजेपी का तरीका है. आत्मनिर्भर और हौसला बनाए रखने के लिए संवाद जरूरी है.