बिहार के चंदन ने नेशनल लॉन बॉल्स में जीता कांस्य पदक

26 दिसंबर 2024 से 2 जनवरी 2025 तक दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय लॉन बॉल्स चैंपियनशिप में बिहार के चंदन कुमार सिंह ने सीनियर मेंस सिंगल्स में कांस्य पदक जीता़

By Prabhat Khabar News Desk | January 3, 2025 12:36 AM
an image

पटना. 26 दिसंबर 2024 से 2 जनवरी 2025 तक दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय लॉन बॉल्स चैंपियनशिप में बिहार के खिलाड़ियों का पदक जीतने का सिलिसला जारी है. प्रतियोगिता के अंतिम दिन गुरुवार को बिहार के चंदन कुमार सिंह ने सीनियर मेंस सिंगल्स में कांस्य पदक जीत कर राज्य का नाम रोशन किया. इससे पहले बिहार के जमील अहमद ने भी अंडर-25 में कांस्य पदक जीता. वहीं, सीनियर वीमेंस फोर में भी अनामिका कुमारी, पायल प्रीति सिंह, खुशबू कुमारी, निकहत खातून ने कांस्य पदक जीता था़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version