Bihar Weather: बिहार के इन 15 जिलों में घना कोहरा, 12 जिलों में बढ़ा ठिठुरन, कड़ाके की ठंड से लोग बेहाल

Bihar Weather स्कूलों की टाइम 10 बजे नहीं होने से छोटे-छोटे बच्चों के सामने कठिनाई हो रही है. बच्चों को आठ बजे स्कूल पकड़वाने के लिए सात बजे से ही अभिभावक बच्चों को लेकर बस स्टॉप पर खड़े दिख रहे हैं.

By RajeshKumar Ojha | December 14, 2024 12:02 AM
an image

Bihar Weather पहाड़ों पर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है. यह शनिवार को खत्म होगा. बर्फवाले पहाड़ों से लगातार ठंडी हवा मैदानी इलाकों में घुल रही है. इससे अगले तीन दिनों में गोपालगंज समेत समूचे उत्तर बिहार में ठंड कंपायेगी. शुक्रवार की सुबह ठंड सात डिग्री पर पहुंच गयी थी. इससे स्कूल जाने वाले छात्रों को काफी ठिठुरते हुए जाना पड़ रहा था. ठंड के कारण लोग भी अलसा रहे हैं. महिलाओं में नाराजगी भी दिखी. स्कूलों की टाइम 10 बजे नहीं होने से छोटे-छोटे बच्चों के सामने कठिनाई हो रही है. बच्चों को आठ बजे स्कूल पकड़वाने के लिए सात बजे से ही अभिभावक बच्चों को लेकर बस स्टॉप पर खड़े दिख रहे हैं.

वैसे शुक्रवार की रात सीजन की सबसे ठंडी रात रही. न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह सामान्य से 3.7 डिग्री सेल्सियस कम है. दिन के तापमान में भी करीब एक डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गयी. रात के तापमान में 48 घंटे में 6.5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गयी है. यह इस सीजन का अबतक का सबसे कम तापमान है. शुक्रवार को दिन में धूप निकली.

धूप पर पछुआ हवा भारी रही. अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गयी. दिन में अधिकतम तापमान 22.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिन में धूप निकली, लेकिन ठंडी हवा चलने से वातावरण में नमी बनी रही. मौसम विभाग ने 15 दिसंबर तक मौसम ऐसे ही बने रहने का अनुमान जताया है. इसके बाद अधिकतम व न्यूनतम तापमान में आंशिक वृद्धि की संभावना है.

प्रदूषण का स्तर बढ़कर खराब हो गया है. अगले कुछ दिनों में यह बढ़कर बेहद खराब स्तर पर भी पहुंच सकता है. शुक्रवार को गोपालगंज का एक्यूआइ 239 रहा. हजियापुर का एक्यूआइ 237, पुलिस लाइन का 246, राजेंद्र नगर का एक्यूआइ 252, भोरे के भोपतपुरा का एक्यूआइ 228 दर्ज किया गया.

अगले कुछ दिनों 300 के ऊपर जाने की है आशंका है. मौसम विज्ञानी डॉ एसएन पांडेय के अनुसार, 13 से 15 दिसंबर के बीच प्रदूषण का स्तर खराब रहेगा. इसके बाद अगले छह दिनों तक यह खराब से बेहद खराब के आसपास रह सकता है.

शुक्रवार को पहाड़ाें से आ रही पछुआ हवा की रफ्तार 13.6 किलोमीटर प्रति घंटा रही. अब शनिवार को हवा की रफ्तार 8 से 14 किलोमीटर प्रति घंटे, शनिवार को 8 से 12 किलोमीटर प्रति घंटे और रविवार को 6 से 10 किलोमीटर प्रति घंटे के आसपास रह सकती है.

Exit mobile version