Bihar Weather: बिहार का मौसम बदलेगा? मानसून की बारिश को लेकर आयी बड़ी जानकारी…
बिहार का मौसम कब करवट लेगा. मानसून की बारिश फिर कब से शुरू होगी. मौसम विभाग ने इसे लेकर बड़ी जानकारी दी है.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/06/patna-heat-1024x640.jpg)
Bihar Weather Report: बिहार का मौसम कब बदलेगा? इसे लेकर मौसम विभाग ने बड़ी जानकारी दी है. बंगाल की खाड़ी के तटवर्ती क्षेत्र में बन रहे कम दबाव के कमजोर क्षेत्रों की वजह से बिहार में पुरवैया बहने के बाद भी वातावरण में आद्रता की समुचित पूर्ति नहीं हो पा रही हैं. साथ ही बिहार में मानसून की बारिश कराने में जरूरी मानी जाने वाली मौसमी घटनाएं मसलन चक्रवाती परिसंचरण , मानसूनी ट्रफ और पश्चिमी विक्षोभ भी नहीं है. लिहाजा बिहार में मानसून लगातार 18-19 दिन से अनुपस्थित है.
IMD ने दी मौसम में बदलाव को लेकर जानकारी….
आइएमडी पटना के आधिकारिक पूर्वानुमान के मुताबिक मानसून की ट्रफ बिहार से अभी काफी दूर है. ऐसी कोई भोगौलिक दशा परिस्थितियां भी नहीं बन रही हैं कि उसकी वजह से यह पूर्वानुमान लगाया जा सके कि फलां तारीख तक सक्रिय हो सकता है. आइएमडी ने इसको लेकर पूरी तरह चुप्पी साध रखी है. हालांकि मौसम विज्ञानियों का कहना है कि ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि तीन दिन बाद मौसमी सिस्टम में बदलाव संभव है, जिसकी वजह से बारिश एक बार फिर शुरू हो सकती है.
सूबे में बारिश की स्थिति ….
फिलहाल मंगलवार तक बिहार में 316.5 मिलीमीटर बारिश हुई है, जो कि सामान्य से 36 प्रतिशत कम है. किशनगंज को छोड़ कर सभी जिलों में सामान्य से काफी कम बारिश हुई है. इसकी वजह से राज्य भर में अजीब तरह की तपिश महसूस की जा रही है. राज्य में लगभग सभी जिलों में में उच्चतम तापमान सामान्य से अधिक चल रहा है.
बिहार में तापमान…
गोपालगंज ,अरवल और सीतामढ़ी के बीच पारा 39-40 डिग्री सेल्सियस के बीच चल रहा है. यहां पारा सामान्य से चार से छह डिग्री अधिक चल रहा है. मधुबनी में उच्चतम तापमान सामान्य से साढ़े पांच डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया है. हालांकि कहीं कहीं थंडर स्टोर्म की वजह से छिटपुट बारिश हो रही है.