Bihar Weather: इस दिन तक बिहार में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, IMD ने शेयर किया कितना गिरेगा पारा
Bihar Weather बिहार में नये साल में झमाझम बारिश होगी. बुधवार से एक पश्चिमी विक्षोभ राज्य में प्रवेश करेगा, जिससे बारिश की संभावना है. इस बारिश के बाद बिहार में ठंड बढ़ सकती है. ऐसा मौसम विभाग का कहना है. इसके साथ ही मौसम विभाग का अनुमान है कि बारिश के कारण तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है. मंगलवार को पटना सहित 26 शहरों में अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई थी. दिसंबर के अंत तक मौसम विभाग को बिहार में कड़ाके की ठंड की उम्मीद थी.लेकिन, तापमान बढ़ रहा है. हालांकि क्रिसमस की सुबह पटना समेत पूरे राज्य के लिए बाकी दिनों के मुकाबले ठंडी रही. 27 दिसंबर से 2 जनवरी तक बिहार में कोहरा का कहर भी रहेगा.इसको लेकर मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है.