Bihar Weather: पटना और आस पास के क्षेत्रों में अभी कड़ाके की ठंड कम नहीं होगी. शनिवार को शहर के अधिकतम तापमान में 5.2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गयी. शनिवार को शहर का अधिकतम तापमान 14.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि शुक्रवार को अधिकतम पारा 19.2 डिग्री सेल्सियस था. वहीं, पूरे दिन कोहरा छाये रहने और आंशिक रूप से बादल छाये रहने के कारण दिन में धूप नहीं निकली और लोगों को पूरे दिन ठंडक का एहसास होते रहा.आज भी कोहरा छाया रहेगा. आपदा प्रबंधन विभाग ने इसको लेकर अलर्ट भी किया है.

बिहार की अपडेट खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

शहर का न्यूनतम तापमान भी 10.5 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार अगले एक दो दिनों तक घना कोहरा भी छाये रहने की संभावना है. इसके साथ ही अधिकतम तापमान 14 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच ही रहेगा. जिससे लोगोें को दिन में भी ठंड लगेगी. इधर, मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि पश्चिमी अफगानिस्तान में एक पश्चिमी विछोभ काम कर रहा है. इसके अलावा 10 जनवरी से एक नया विछोभ विकसित होने की उम्मीद है. इससे मौसम में आंशिक परिवर्तन आयेगा.

तिथिन्यूनतम तापमान डिग्री सेल्सियस में
चार जनवरी10.5
तीन जनवरी9.1
दो जनवरी10.6
एक जनवरी11.2
31 दिसंबर14.2
30 दिसंबर17.0
29 दिसंबर16.1
28 दिसंबर14.5
27 दिसंबर14.0
26 दिसंबर14.1

मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक सुबह में कोहरा रहेगा. इसके साथ ही दिन भर ठंड रहेगा, रात में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है.

ये भी पढ़ें.. Bihar Weather: बिहार में ठंड का कहर, तीन दर्जन स्कूली छात्राएं बेहोश; अस्पतालों में बेड फुल