बिहार सिपाही भर्ती में 15 फर्जी छात्रों ने लिखित परीक्षा पास की लेकिन फिजिकल में बायोमेट्रिक जांच ने खोली पोल
bihar sipahi bharti pariksha : केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) की गर्दनीबाग हाइ स्कूल में हो रही शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान शुक्रवार को फिर से 15 और फर्जी अभ्यर्थियों को पकड़ लिया गया. इन सभी को गर्दनीबाग थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है और फर्जीवाड़ा के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गिरफ्तार अभ्यर्थी वैशाली, बक्सर, सारण, पटना , नालंदा, भोजपुर, मधेपुरा, बक्सर, गोपालगंज आदि जिलों के रहने वाले हैं.
Bihar News : केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) की गर्दनीबाग हाइ स्कूल में हो रही शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान शुक्रवार को फिर से 15 और फर्जी अभ्यर्थियों को पकड़ लिया गया. इन सभी को गर्दनीबाग थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है और फर्जीवाड़ा के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गिरफ्तार अभ्यर्थी वैशाली, बक्सर, सारण, पटना , नालंदा, भोजपुर, मधेपुरा, बक्सर, गोपालगंज आदि जिलों के रहने वाले हैं.
बाॅयोमेट्रिक अंगूठे का निशान नहीं मिला- शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान चयन पर्षद द्वारा तमाम अभ्यर्थियों के फोटो का मिलान व बाॅयोमेट्रिक अंगूठे का निशान लिया जाता है. इसी दौरान 15 अभ्यर्थियों के न तो फोटो का मिलान हो पाया और न ही बायोमेट्रिक अंगूठे का निशान मैच किया. इसके बाद उन सभी को पकड़ लिया गया. इससे यह स्पष्ट है कि इन अभ्यर्थियों ने स्कॉलरों की मदद से लिखित परीक्षा पास की और शारीरिक दक्षता परीक्षा में खुद पहुंच गये. गर्दनीबाग थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने 15 अभ्यर्थियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की और बताया कि सभी के संबंध में जानकारी ली जा रही है.
1260 अभ्यर्थी पहुंचे थे परीक्षा देने- केंद्रीय चयन पर्षद के अनुसार प्रतिदिन 1600 अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाता है. लेकिन शनिवार को 1260 अभ्यर्थी ही परीक्षा देने के लिए पहुंचे थे. जिसमें शारीरिक दक्षता परीक्षा में 702 अभ्यर्थी सफल रहे और 558 असफल रहे. इधर, पर्षद के अनुसार पर्यावरण, वन व जलवायु परिवर्तन विभाग में वनरक्षी पद पर नियोजन के लिए 16 दिसंबर को लिखित परीक्षा आयोजित की जायेगी. इसके लिए सूबे में 383 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं
Posted By : Avinish Kumar mishra