Bihar Weather: इस दिन तक बिहार में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, IMD ने शेयर किया कितना गिरेगा पारा
Bihar Politics: बिहार की राजनीति में इनदिनों हलचल तेज है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बयान के बाद से सत्ता पक्ष लगातार पलटवार कर रहा है. तेजस्वी यादव के बयान पर जेडीयू नेता और एमएलसी नीरज कुमार ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा, “तेजस्वी यादव ईडी और सीबीआई के संपर्क में हैं. कौन किसको हैक करता यह इतिहास में दर्ज है. आपके माता-पिता के शासनकाल को गृह विभाग अघोषित रूप से शहाबुद्दीन चलाते थे और आपके मामा अघोषित रूप से वित्त विभाग चलाते थे. साधु यादव और सुभाष यादव के समय में फर्नीचर और गाड़ियां भी सुरक्षित नहीं थीं. आदमी का सुरक्षित होना तो अलग बात था.”
तेजस्वी को विरासत में मिली है राजनीति
जेडीयू नेता ने आगे कहा कि आप लोगों के चेहरे पर राजनीति में इतना कालिख पोता हुआ है कि धोते-धोते परेशान हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी जदयू के संपर्क में कौन रहता है यह विधानसभा में विश्वास मत के दौरान आपको पता चल गया होगा. आपकी पार्टी के ही विधायकों ने आपके खिलाफ विद्रोह कर दिया और नीतीश कुमार की सरकार का समर्थन किया. वहीं जब जदयू नेता नीरज कुमार से गया कि एनडीए में एक ही चेहरा है नीतीश कुमार और उस चेहरे पर अब सवाल उठ रहे हैं? इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को माता-पिता से राजनीति विरासत में मिली है. आर्थिक और अपराधिक विरासत भी तेजस्वी को ही प्राप्त है. तेजस्वी यादव ने पिता के राजनीतिक चेहरे के पोस्टर पर राजनीति का पोचारा कर दिया है.
बिहार राजनीति से जुड़ी ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
नित्यानंंद राय ने भी विपक्ष पर किया पलटवार
आरोप प्रत्यारोप का दौर यही तक सीमित नहीं है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बाबा साहेब अंबेडकर वाले बयान पर भी विपक्ष लगातार हमलावर है. इसी कड़ी में आज केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय राजधानी पटना पहुंचे. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. नित्यानंद राय ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला बोला. साथ ही कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान करती थी.
ALSO READ: Bihar Politics: तेजस्वी यादव पर भड़के केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, CM नीतीश को लेकर दिया बड़ा बयान