Bihar Politics: अबकी बार 220 पार, पढ़िए बिहार के किस राजनीतिक दल ने किया यह दावा

Bihar Politics अशोक चौधरी ने नीतीश कुमार के यात्रा पर कहा कि कब से जा रहे हैं यह जानकारी नहीं है. लेकिन, नीतीश कुमार 44 डिग्री में भी यात्रा करते हैं और करके की ठंड में भी यात्रा करते हैं.

By RajeshKumar Ojha | December 3, 2024 12:21 PM
an image

Bihar Politics बिहार में सभी राजनीतिक दल विधान सभा चुनाव 2025 की तैयारी में लग गए हैं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एक बार फिर से अपनी यात्रा पर निकल रहे हैं. 15 दिसंबर को सीएम नीतीश कुमार भी अपनी संवाद यात्रा पर निकलेंगे. इस बीच मंगलवार को जदयू नेता और बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने दावा किया है कि एनडीए का 2010 का जो आंकड़ा था हम लोग उसे आंकड़ा को पार करके विधानसभा की 220 से ज्यादा सीट जीतेंगे. उन्होंने कहा कि इस बार एनडीए 220 प्लस सीट जीतेगी इसके लिए हम लोग तैयारी कर रहे हैं.

अशोक चौधरी मंगलवार की सुबह डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद को श्रद्धांजलि अर्पित करने राजेंद्र घाट पहुंचे थे. श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने ये बात कही. पत्रकारों के द्वारा यह पूछने पर कि तेजस्वी यादव फिर से अपनी यात्रा पर निकल रहे हैं. उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर हर राजनीतिक दल के नेता को चुनाव से पहले यात्रा पर जाना चाहिए. यह पूछने पर कि तेजस्वी यादव की यात्रा पूरी नहीं हो पाती है. इसपर उन्होंने कहा कि मेरी शुभकामना है कि वे इस बार अपनी यात्रा पूरी कर लें.

चिराग पासवान और आनंद मोहन के बीच चल रहे विवाद पर उन्होंने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. मंत्री अशोक चौधरी ने नीतीश कुमार के यात्रा पर कहा कि कब से जा रहे हैं यह जानकारी नहीं है. लेकिन, नीतीश कुमार 44 डिग्री में भी यात्रा करते हैं और करके की ठंड में भी यात्रा करते हैं. हमारे नेता ने जो काम किया है उस काम को लेकर वह जनता के बीच जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पूरी पार्टी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर कार्यक्रम में लगी है.

Exit mobile version