Bihar Political Crisis|बिहार में जारी सियासी घमासान के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजभवन पहुंच गए हैं. वहीं, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता मनोज झा ने कहा है कि बिहार में असमंजस की स्थिति है. नीतीश कुमार को कन्फ्यूज दूर करना चाहिए. इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री को आज शाम तक का वक्त दिया है. यह पहला मौका है, जब लालू प्रसाद यादव की पार्टी राजद ने माना है कि बिहार में असमंजस की स्थिति है. साथ ही नीतीश कुमार से दो टूक कह दिया है कि वह शाम तक अपनी स्थिति स्पष्ट कर दें. तमाम कन्फ्यूजन दूर करने की जिम्मेदारी नीतीश कुमार की ही है. मनोज झा ने यह भी कहा कि उनकी पार्टी राजद किसी प्रकार के जोड़तोड़ में नहीं लगी है. वह सिर्फ नीतीश कुमार के अंतिम फैसले का इंतजार कर रही है. वहीं, जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के नेता अभिषेक झा ने कहा कि कन्फ्यूजन दूर करने के लिए बैठकर बात की जाएगी.


हाई टी में नहीं गए तेजस्वी यादव

राजभवन ने गणतंत्र दिवस के दिन हाई टी पार्टी दी है. इसमें शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजभवन पहुंच गए हैं. लेकिन, उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव अब तक राजभवन नहीं पहुंचे हैं. तेजस्वी यादव को भी इसका आमंत्रण मिला था. लेकिन, अंतिम समय में राजद नेता तेजस्वी यादव ने कार्यक्रम से दूरी बना ली. बता दें कि 25 जनवरी को बिहार कैबिनेट की बैठक के बाद राजद-जदयू के बीच तल्खी सामने आई थी. इसके बाद बिहार ही नहीं, देश में सियासी हलचल मच गई. इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इन्क्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A.) में टूट की आशंका बढ़ गई.

Also Read: जीतनराम मांझी को लालू प्रसाद ने दिया डिप्टी सीएम बनने का ऑफर, ‘हम’ के नेता ने दी ये प्रतिक्रिया
बिहार से दिल्ली तक बढ़ी हलचल

राहुल गांधी अपनी ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ बीच में ही छोड़कर दिल्ली लौट गए. बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी को अचानक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली बुला लिया. जदयू नेता केसी त्यागी भी आनन-फानन में दिल्ली पहुंच गए. दिल्ली में भाजपा के शीर्ष नेताओं की बैठक शुरू हुई. इधर, बिहार की राजधानी पटना में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अपने विधायकों की बैठक बुला ली. गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) के दिन राजद ने स्पष्ट कर दिया कि बिहार में असमंजस की स्थिति है और इसे दूर करने की जिम्मेदारी नीतीश कुमार की है.

Also Read: राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा : झारखंड पहुंचे गुलाम अहमद मीर, तैयारियों पर करेंगे बैठक