Bihar: बिहार को मिली एक और फोरलेन की सौगात, औरंगाबाद से पटना जाना होगा आसान
Bihar: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने एनएच-139 के फोरलेनिंग की घोषणा की. इससे औरंगाबाद, अरवल और पटना के लोगों को लाभ मिलेगा और जाम से मुक्ति मिलेगी.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/11/Fourlane-In-Bihar-1024x640.jpg)
Bihar: बिहार को बेहद जल्द एक और फोरलेन मिलने वाला है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बिहार के औरंगाबाद, अरवल और पटना जिलों को जोड़ने वाले NH-139 के फोरलेन बनाने की घोषणा की है. गडकरी ने यह घोषणा गया जिले में आयोजित एक कार्यक्रम में की. इस रूट पर फोरलेन बनने से लाखों लोगों के लिए आवागमन सुगम हो जायेगा, जाम से मुक्ति मिलेगी और पटना जाने में लगने वाले समय भी कम होगा.
155 किलोमीटर की सड़क को फोरलेन बनाया जायेगा
नितिन गडकरी ने गया में बताया था कि मंत्रालय ने NH-139 को फोरलेन बनाने की मंजूरी दे दी है. लगभग साढ़े पांच हजार करोड़ रुपये की लागत से 155 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण किया जाएगा. उन्होंने बताया कि सड़क के लिए सर्वे का काम पूरा हो चुका है और जल्द ही आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
दुर्घटनाओं में भी आएगी कमी
पटना-औरंगाबाद रूट पर वाहनों का परिचालन काफी अधिक बढ़ गया है. लोगों को ओबरा, दाउदनगर और अंबा इलाके में जाम से परेशानियों का सामना करना पड़ता है. लगातार इस रूट पर एक्सीडेंट होने की खबर आती रहती है. हर दूसरे दिन किसी न किसी व्यक्ति की जान जाती है. ऐसे में अगर एनएच फोरलेन में तब्दील हो जाता है तो आम लोगों को सहूलियत के साथ-साथ दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी.
घोषणा होने के बाद लोगों का कहना है कि पटना- औरंगाबाद हाईवे के फोरलेन होने पर सबसे अधिक फायदा व्यवसायियों, नौकरीपेशा और विद्यार्थियों को होगा. रोजगार के अवसरों में पंख लगेंगे. औरंगाबाद से पटना जाने में यात्रियों को चार से पांच घंटे लग जाते हैं, जबकि अपने निजी वाहनों से लगभग साढे तीन घंटे लगते हैं. जाम लगने की स्थिति में तो छह से सात घंटे तक लग जाते हैं.
इसे भी पढ़ें: बिहार में बड़ा हुआ एनडीए का कुनबा, उपचुनाव के बाद अब किस दल के कितने विधायक, जानिए