Bihar News यूपी एटीएस की टीम ने एक जज को धमकी देने के मामले में  गुरुवार को पक्की सराय में छापेमारी की. पूर्व में अस्पताल चलाने वाले राशिद और दानिश नामक दो भाइयों के घर की घंटों तलाशी ली. दोनों को घर से उठाकर जिला पुलिस मुख्यालय में रखकर घंटों पूछताछ की है. लखनऊ एटीएस ने थाने में राशिद को तीन दिन के अंदर हाजिर होने का नोटिस दिया है.  एटीएस ने दोनों के परिवार वालों से भी पूछताछ की है.


बताया जाता है कि एक महत्वपूर्ण मामले की सुनवाई कर रहे जज को धमकी मिली थी. इसमें यूपी एटीएस ने अदनान नामक  युवक को गिरफ्तार किया था. उसने पूछताछ में राशिद से संपर्क होने की जानकारी दी थी. इसी को लेकर यूपी एटीएस की टीम मुजफ्फरपुर पहुंची थी. स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने मामले को हाइ प्रोफाइल बताकर फिलहाल किसी तरह की जानकारी देने से परहेज किया है.

एटीएस ने सोशल पेज भी खंगाला
लखनऊ एटीएस ने अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई पोस्ट की जांच की थी. इसके बाद बीते तीन जून को आतंकी गतिविधियों और धार्मिक कट्टरता को लेकर लखनऊ एटीएस थाने में एफआईआर दर्ज की गयी. इस कांड में एटीएस ने लखनऊ के अदनान खान को गिरफ्तार करने के बाद रिमांड में लेकर पूछताछ की थी.  अदनान ने इस मामले में मुजफ्फरपुर जिले के पक्कीसराय निवासी राशिद की संलिप्तता की जानकारी एटीएस अधिकारियों को दी थी.  

बताया था कि अदनान के साथ राशिद नामक युवक इंस्टाग्राम पर एक पेज को संयुक्त रूप से चला रहा है. जिस पर एक न्यायिक अधिकारी की तस्वीर को एडिट कर धार्मिक उन्माद वाले पोस्ट शेयर किया था. उसने ही  न्यायिक अधिकारी की तस्वीर अदनान को भेजी थी. जिसे उक्त पेज पर पोस्ट किया गया था.  पक्कीसराय से उठाए गए युवकों से पूछताछ में एटीएस के साथ जिले के वरीय पुलिस अधिकारी भी शामिल हुए. हालांकि पुलिस अधिकारी कुछ भी बताने में असमर्थता जता रहे हैं.