Bihar News: बिहार में CHO परीक्षा रद्द, पटना के एग्जाम सेंटरों पर धांधली में 37 गिरफ्तार

Bihar News: बिहार में सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी (CHO) की परीक्षा रद्द कर दी गई है. राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा रविवार को ली गई परीक्षा और आज सोमवार को होने वाली परीक्षा दोनों को रद्द कर दिया गया है. 35 संदिग्धों से EOU पूछताछ कर रही है.

By Abhinandan Pandey | December 3, 2024 8:16 AM
an image

Bihar News: बिहार में सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी (CHO) की परीक्षा रद्द कर दी गई है. राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा रविवार को ली गई परीक्षा और आज सोमवार को होने वाली परीक्षा दोनों को रद्द कर दिया गया है. राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से परीक्षा की अगली तिथि जारी की जाएगी. बता दें कि कल हुई परीक्षा के दौरान ऑनलाइन सेंटर पर गड़बड़ी पाई गई थी. इसको लेकर परीक्षा रद्द कर दी गई.

आज EOU 37 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इनके निशानदेही पर आज सोमवार को भी 12 जगहों पर छापेमारी की जा रही है. इधर संदिग्ध के परिजनों की भीड़ EOU ऑफिस के बाहर इकट्ठा होने लगी है.

4500 पदों पर निकली थी वैकेंसी

बता दें कि पूरे बिहार में CHO के 4500 पदों पर वैकेंसी निकाली गई थी. कल परीक्षा के दौरान पटना पुलिस ने सभी 12 ऑनलाइन सेंटर पर छापेमारी की थी. इधर, आर्थिक अपराध इकाई में 37 संदिग्धों से पूछताछ चल रही है. मिली जानकारी के अनुसार एग्जाम में गड़बड़ी को लेकर कई अहम सबूत मिले हैं, जिसमें डिजिटल साक्ष्य भी शामिल हैं.

Also Read: बिहार के इस SP ने बनाया रिकॉर्ड, नए कानून के तहत देश में सबसे पहले सजा दिलाने वाले बनें

सेंटरों पर गड़बड़ी की आशंका के आधार पर हुआ एक्शन

रामकृष्ण नगर थाने की पुलिस ने बताया कि ‘संदिग्ध लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था. सभी को आर्थिक अपराध इकाई (EOU) को पूछताछ के लिए सौंप दिया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि आर्थिक अपराधी इकाई की ओर से सूचना मिली थी कि रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र के कुछ सेंटरों पर गड़बड़ी होने की आशंका है. इसी आधार पर संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है.

बता दें कि रविवार को परीक्षा शुरू होने के पहले ही गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी थी. पटना के सभी 12 सेंटरों पर छापेमारी की गई थी. हिरासत में लिए गए लोगों से मिले चैट और ऑडियो के बाद यह एक्शन लिया गया है.

Exit mobile version