1. पटना हाईकोर्ट का बड़ा फैसला

पटना हाइकोर्ट ने नगर निकाय चुनाव को लेकर बड़ा फैसला देते हुए तत्काल प्रभाव से फिलहाल इस पर रोक लगा दी है.

2. जेपी जयंती मनाने नागालैंड जाएंगे नीतीश कुमार

11 अक्तूबर के लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती से पहले बिहार के सीएम नीतीश कुमार नागालैंड के दौरे पर जाएंगे.

3. सुधाकर सिंह ने इस्तीफा के बाद दिया बयान

सुधाकर सिंह ने कृषि मंत्री के पद से इस्तीफा देने के बाद बड़ा बयान देते हुए कहा है कि मैंने किसानों की समस्या को उठाया तो कुछ लोगों को बुरा लगा.

4. पूर्णिया एयरपोर्ट को मिलेगी जमीन

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर राज्य के मंत्री संजय झा से मुलाकात की जानकारी साझा की. उन्होंने कहा कि झा ने बिहार में एक इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने संबंधी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की.

5. पाकिस्तान जाना चाहते हैं राजद सांसद

राष्ट्रीय जनता दल के सांसद मनोज झा की पाकिस्तान जाने की चाहत पूरी नहीं हो सकी. भारत सरकार ने उन्हें पाकिस्तान जाने की अनुमति नहीं दी.

6. आज महानवमी को लेकर मंदिर में जुटी भीड़.

मंगलवार उत्तराषाढ़ नक्षत्र में नवदुर्गा के अंतिम स्वरूप सिद्धिदात्री की पूजा कर नौ दिनों से चला आ रहा सप्तशती, राम चरितमानस आदि धर्म ग्रंथ के पाठ का समापन हो जायेगा.

7. गांधी मैदान में दो साल बाद रावण वध

पटना जिला में कुल 20 जगह पर रावण वध कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. मुख्य कार्यक्रम शहर के गांधी मैदान में होगा. इसे लेकर प्रसाशन भी अलर्ट मोड़ पर है

8. बिहार में दो दिनों तक बारिश

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार राजधानी सहित प्रदेश के कई जिलों में अगले दो दिन तक बारिश और तेज हवा की संभावना है

9. बिहार के ग्रामीण बैंकों का नहीं होगा निजीकरण

ग्रामीण बैंक की नेट वर्थ पिछले तीन सालों में कम से कम तीन सौ करोड़ होनी चाहिए. वहीं, पिछले पांच सालों से बैंक ने सालाना 15 करोड का ऑपरेटिंग प्रॉफिट कमाया है. फिलहाल बिहार के दोनों ग्रामीण बैंक, उत्तर और दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक इस दायरे में से बाहर हैं.

10. बिहार के स्कूलों में भरे जाएंगे खाली पद

बिहार के उत्क्रमित 6421 प्लस टू विद्यालय में विद्यालय परिचारी और विद्यालय सहायक के पद पर नियुक्ति का प्रस्ताव तैयार किया गया है