Bihar Weather: इस दिन तक बिहार में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, IMD ने शेयर किया कितना गिरेगा पारा
Bihar Land Survey: बिहार में अभी जमीन सर्वे का काम तेजी से चल रहा है. अभी तक करीब 36 लाख लोग जमीन से जुड़े अपने कागजात सौंप दिए हैं. इसी क्रम में कागजात से जुड़ी कई लोगों को समस्याएं भी आ रही हैं. पंचायत से अंचल तक जमीन का मालिकाना हक दिखाने वाले कागजात को लेकर जूझ रहे रैयतों की समस्याओं को देखते हुए सरकार ने संकेत दिया है कि जमीन मालिकों को दस्तावेज को जमा करने के लिए समय दिया जाएगा लेकिन जमीन सर्वे के काम में रुकावट नहीं आएगी.
ऐसी संभावनाएं जताई जा रही थी कि बिहार भूमि सर्वे में लोगों को आ रही परेशानियों के बाद नीतीश कुमार की सरकार जमीन सर्वे के लिए कोई समय सीमा तय किए बिना धीरे-धीरे काम को आगे बढ़ाएगी. बिहार के भूमि सुधार मंत्री व भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने शुक्रवार को कहा कि जमीन मालिकों को स्वामित्व के लिए खुद का घोषणा पत्र जमा करने के लिए और समय दिया जाएगा. लेकिन सर्वे का काम रुकेगा नहीं.
समय सीमा आगे बढ़ाई जाएगी, सरकार जल्द निकालेगी आदेश
मंत्री जायसवाल ने आगे कहा कि हमने लोगों की परेशानियों की समीक्षा की है. इसके लिए समय सीमा को आगे बढ़ाई जाएगी. कुछ दिन में सरकारी आदेश निकाल दिया जाएगा. हमने जमीन सर्वे का चल रहे काम की समीक्षा की है सब ठीक चल रहा है. हमारा मकसद है कि डिजिटल जमीन रिकॉर्ड के साथ सही लोगों के लिए जमीन का विवाद हमेशा के लिए खत्म कर दी जाए. जमीन सर्वे का काम नहीं रुकेगा सरकार इससे पीछे नहीं हटने वाली है. उन्होंने कहा कि भूमि माफिया जान-बूझकर भ्रम और अफवाह फैला रहे हैं लेकिन वो काम नहीं करने वाला है.
Also Read: नवादा से पटना आना होगा आसान, बिहारशरीफ तक बिछेगी रेल लाइन, रेलवे बोर्ड ने दी मंजूरी
भूमि सर्वे के दौरान बिचौलियों से रहें सावधान
मुजफ्फरपुर के सकरा प्रखंड के एसबी हाइस्कूल सकरा में शुक्रवार को भूमि सर्वे को लेकर सकरा वाजिद गांव के लोगों के साथ आम सभा की गयी. अध्यक्षता सकरा वाजिद पंचायत के मुखिया अजय कुमार ने की. कानूनगोय आमीर एकबाल ने कहा कि भूमि सर्वे के दौरान बिचौलिये से सतर्क रहने की जरूरत है. वे रैयतों से रुपये ठगने के चक्कर में हैं. सर्वे का काम पूरी तरह पारदर्शी होगा. इसमें रैयतों के साथ सीधा संपर्क होगा.
बताया कि सर्वे के दौरान ऑनलाइन रिकार्ड के खाता-खेसरा नंबरों में गड़बड़ी बाधक नहीं बनेगी़ इसके लिए रैयतों के पास की खतियान में दर्ज खाता-खेसरा नंबर ही मान्य है. उन्होंने बताया कि पैतृक जमीन पर पुत्र एवं पुत्री का हिस्सा बराबर है. उन्होंने लोगों से सर्वे के दौरान प्रपत्र-2, वंशावली आदि की जानकारी दी. संयुक्त जमीन का बंटवारा पर सहमति आदि की चर्चा की गयी. इस दौरान प्रधान सहायक दीपक कुमार, सुरेश साह, सरपंच कुंदन तिवारी, अमीन आदि उपस्थित थे.
खाई में गिरी BSF जवानों से भरी बस, हादसे में तीन शहीद, 32 घायल