Bihar: पटना. राजधानी पटना से सटे पुनपुन इलाके में बुधवार की देर रात जदयू नेता सौरभ कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. युवा नेता की सरेआम हत्या के बाद गुस्सायी भीड़ ने घंटों तक पटना-गया मार्ग जाम रखा. जदयू ने को गोली उस वक्त मारी गयी जब देर रात वो पुनपुन के एक शादी समारोह से वापस आ रहे थे. गोली काफी नजदीक से मारी गयी, जिसके कारण मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. पाटलिपुत्र की आरजेडी की प्रत्याशी और लालू प्रसाद की बेटी पुनपुन पहुंचकर सौरभ कुमार के परिजनों से मुलाकात की. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

चार बाइक सवारों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग

घटना की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर पटना पुलिस की स्पेशल टीम जांच करने पहुंची गई है. मौके पर पहुंचे एसपी भरत सोनी ने बताया कि देर रात एक शादी समारोह से सौरभ अपने एक साथियों के साथ बढ़ईया कोल से लौट रहे थे. इसी दौरान पुनपुन के पास बाइक सवार चार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें सौरभ के सिर में दो गोली लगी और उनके साथी मुनमुन को तीन गोली लगी. एसपी ने बताया कि गर्दन में दो गोली लगने से सौरभ कुमार की मौत मौके पर ही हो गई. वहीं, उनके साथी मुनमुन घायल हैं और पटना के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा है.

Also Read: Lok Sabha Election: लालू-राबड़ी राज पर नीतीश कुमार का हमला, बोले- पहले केवल हिंदू-मुस्लिम का झगड़ा होता था