बिहार सरकार ने पर्यटकों की सुरक्षा के लिए बनाया प्लान, बोधगया और राजगीर में तैनात होगी पर्यटन पुलिस
डीजीपी एसके सिंघल ने मंगलवार को पुलिस मुख्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरीय बैठक की जहां उन्होंने पर्यटन पुलिस में जवानों की जल्द से जल्द प्रति नियुक्ति करने का आदेश दिया.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/20220116_174500-01-1000x566-1.jpeg)
बिहार के प्रमुख पर्यटन स्थल बोध गया और राजगीर में पर्यटकों की सुरक्षा और सुविधा के लिए नई व्यवस्था तैयार की जा रही है. इन दोनों पर्यटन स्थलों पर लोगों की सुरक्षा एवं सुविधा के लिए प्रसाशन द्वारा पर्यटन पुलिस की तैनाती की जा रही है. इन दोनों ही पर्यटक स्थलों पर पर्यटन पुलिस नीले रंग की जैकेट में दिखेंगे. इस सुविधा की शुरुआत हो जाने से पर्यटकों को सूचना और मदद लेने में काफी सहूलियत होगी. फिलहाल दोनों जगहों पर इस सुविधा की शुरुआत छोटे स्तर पर की गई है परंतु सितंबर 2022 तक यह पूरी तरह क्रियाशील हो जाएगी.
पुलिस मुख्यालय में हुई बैठक
डीजीपी एसके सिंघल ने मंगलवार को पुलिस मुख्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरीय बैठक की जहां उन्होंने पर्यटन पुलिस में जवानों की जल्द से जल्द प्रति नियुक्ति करने का आदेश दिया. इस बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरीय रेंज आईजी और डीआईजी के साथ साथ जिलों के एसएसपी और एसपी भी जुड़े, इस बैठक के दौरान पटना रेंज के आईजी राकेश राठी ने बताया की बोध गया एवं राजगीर में पर्यटन पुलिस की शुरुआत की जा चुकी है और इसमें प्रति नियुक्त पुलिस कर्मियों को नीली जैकेट भी मुहैया करा दी गई है.
Also Read: RERA ने लॉन्च किया नया स्कीम, गैर निबंधित प्रोजेक्ट के बारे में सूचना देने पर मिलेगा इनाम
सितंबर 2022 तक हो जाएगी क्रियाशील
पुलिस मुख्यालय में हुई इस बैठक में एडीजी मुख्यालय द्वारा पुलिस में टेक्नॉलजी मिशन पर भी चर्चा की गई. इस बैठक में एडीजी आधुनिकीकरण डॉ कमल किशोर सिंह ने बताया की पुलिस टेक्नॉलजी मिशन एक टास्क फोर्स है जो की पुलिस में आधुनिक तकनीकों को शामिल करने के लिए योजना बनाता है. फिलहाल बोध गया एवं राजगीर में पर्यटन पुलिस की शुरुआत छोटे स्तर पर की गई है परंतु सितंबर 2022 तक यह पूरी तरह क्रियाशील हो जाएगी. एवं यह पर्यटन पुलिस नीली जैकेट में दिखेंगे.