बिहार के अफसरों को जब आने लगा मंत्री मैडम के नाम से मैसेज, व्हाट्सएप पर बड़े खेल का हुआ खुलासा…
बिहार के अधिकारियों को मंत्री के नाम से एक मैसेज आने लगा. इसकी जब हकीकत सामने आयी तो बड़े खेल का खुलासा हुआ. अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. जानिए क्या है...
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/11/whatsapp-logo-1024x682.webp)
बिहार में कुछ सरकारी अधिकारियों को अचानक एक मैसेज व्हाट्सएप पर मिलने लगा जिससे वो भी संशय में आ गए. मैसेज भेजने वाले ने खुद का परिचय बिहार सरकार की एक मंत्री के रूप में दिया. जिसके बाद मैसेज प्राप्त करने वाले अधिकारियों ने उक्त आइडी की प्रोफाइल फोटो चेक की. इसके बाद उनका कन्फ्यूजन और अधिक बढ़ गया. दरअसल, उस प्रोफाइल फोटो में जो तस्वीर लगी थी वो उस मंत्री की ही थी जिसके नाम का हवाला मैसेज में दिया जा रहा था. हालांकि इसकी पोल भी फिर जल्द ही खुल गयी. मामला अब पुलिस के पास गया है.
एसपी-डीएम के बाद मंत्री के नाम पर भी जालसाजी का प्रयास
दरअसल, बिहार के चर्चित आइएएस और आइपीएस अधिकारी समेत सियासी दिग्गज भी साइबर बदमाशों के रडार पर हैं. कभी डीएम तो कभी किसी जिले के एसपी की ये साइबर ठग फेक अकाउंट सोशल मीडिया पर बना लेते हैं और उस फेक आइडी से लोगों को लुभावने मैसेज भेजकर उन्हें ठगी का शिकार बनाने की कोशिश करते हैं. कई जिलों के डीएम के फेक फेसबुक अकाउंट ये साइबर ठग बना चुके हैं. हाल में सारण जिले के पुलिस कप्तान की आइडी जब बन गयी तो उन्होंने सबको अलर्ट भी किया था. अब बिहार सरकार की एक महिला मंत्री का फेक व्हाट्सएप अकाउंट इन साइबर ठगों ने बना लिया है.
ALSO READ: बिहार की महिला प्रोफेसर के बाद अब डॉक्टर भी हुईं डिजिटल अरेस्ट, नोएडा में साइबर ठगों ने किया कैद
परिवहन मंत्री शीला कुमारी का शातिरों ने बनाया फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट
शातिरों ने बिहार की परिवहन मंत्री शीला कुमारी का फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बना लिया. मामले में मंत्री के आप्त सचिव तारानंद महतो वियोगी ने साइबर थाना में केस दर्ज कराया है. शातिरों ने मंत्री की तस्वीर का उपयोग करते हुए फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बना लिया और सरकारी अधिकारियों से फर्जीवाड़े का कोशिश कर रहा है. शातिर उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचा रहा है और सरकारी तंत्र के दुरुपयोग की कोशिश कर रहा है. साइबर थाने की पुलिस केस दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है.
सारण एसपी का हाल में बना था फेक अकाउंट
बता दें कि पिछले दिनों सारण के एसपी कुमार आशीष की एक फेक फेसबुक आइडी साइबर ठगों ने बना ली थी. जब एसपी को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने लोगों को सतर्क किया. अधिकतर मामलों में ये ठग लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर उनसे मोबाइल नंबर मांगते हैं और किसी करीबी दोस्त के बारे में बताते हैं कि वो फर्नीचर सस्ते दाम पर बेचना चाहता है. ऐसे अलग-अलग झांसा देकर लोगों को ठगने का प्रयास किया जाता है.