Bihar Chakka Jam: बिहार में 70वीं BPSC पीटी परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थी बीते कई दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. रविवार को राजधानी पटना में प्रदर्शन के दौरान पुलिस और अभ्यर्थियों के बीच झड़प हुई. जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज और पानी की बौछार का इस्तेमाल किया. इस घटनाक्रम के बाद वाम दल माले ने सोमवार को पूरे बिहार में चक्का जाम करने का आह्वान किया है. आज बिहार बंद रहेगा.

आज बिहार बंद का आह्वान

बीपीएससी अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज और पानी की बौछार को लेकर विपक्ष ने नीतीश सरकार को जमकर घेरा है. राजद और वाम दल ने अभ्यर्थियों पर हुई इस कार्रवाई की कड़ी निंदा की है. वाम दल माले ने आज यानी 30 दिसंबर को बिहार बंद और रेल परिचालन रोकने का ऐलान किया है. छात्र संगठनों AISA और RYA ने भी इस बंद का समर्थन किया है.

बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस का चक्का जाम

दरभंगा में AISA – RYA के साथ युवा राजद कार्यकर्ताओं ने बिहार बंद का समर्थन किया. आज दरभंगा रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शनकारी ने दरभंगा से दिल्ली जाने वाली बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस का चक्का जाम कर अपनी आवाज को बुलंद किया. आंदोलनकारियों ने BPSC परीक्षा को रद्द करने के साथ साथ शिक्षा माफिया पर नकेल कसने की मांग की. 

राजद ने किया चक्का जाम का समर्थन

वही आंदोलन का नेतृत्व कर रहे युवा राजद के महानगर राकेश नायक ने कहा कि हम लोग आज बिहार के नौजवान के आवाज व आंदोलन को बुलंद करने के लिए सड़क पर उतरे हैं. बिहार के मुखिया नीतीश कुमार उनके आवाजों का दमन कर रही है. यहां के नौजवान गरीब व किसान परिवार से आते हैं. जिस प्रकार से यहां के नौजवान अपनी शिक्षा दीक्षा को पूरा करते हैं, उसके बाद जब भी देश में बड़ी परीक्षा होती है तो यहां के शिक्षा माफियाओं के द्वारा परीक्षा में गड़बड़ी कर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जाता है. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पुलिस-अभ्यर्थियों में टकराव

रविवार को जब अभ्यर्थी अपनी मांगों को लेकर राजधानी पटना में प्रदर्शन कर रहे थे, तब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की. इसी दौरान पुलिस और अभ्यर्थियों के बीच झड़प हुई और स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई. पुलिस ने लाठीचार्ज और ठंड में पानी की बौछार का इस्तेमाल किया, जिससे अभ्यर्थियों में भारी आक्रोश फैल गया. पुलिस ने छात्रों पर लाठी बरसाई, जिससे अभ्यर्थी भारी गुस्से में दिखे.

ALSO READ: Bihar News: दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड जल्द होगा पूरा, इतने दिन में निर्माण कार्य खत्म करने का लक्ष्य