बिहार विधानसभा उपचुनाव में हार के बाद आरजेडी में विरोध

Bihar Assembly by-election बिहार विधानसभा उपचुनाव के चारों सीट पर आरजेडी हार गई. इस हार के बाद आरजेडी में विरोध के स्वर सामने आने लगे हैं. पार्टी की नीती और रणनीति पर पार्टी के सीनियर नेता आजाद गांधी ने सवाल खड़ा किया है. अपने सवालों से उन्होंने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह अपने पुत्र मोह में पार्टी को डूबाने का काम कर रहे हैं. इस हार के बाद उनको उनको नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए. नहीं देंगे तो हम लोग उनके इस्तीफा की मांग को लेकर पार्टी कार्यालय के सामने धरना पर बैठेंगे. देखिए वीडियो आजाद गांधी ने और क्या कुछ कहा…