Bihar Weather: इस दिन तक बिहार में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, IMD ने शेयर किया कितना गिरेगा पारा
Bharat Bandh डाकबंगला चौराहे पर प्रदर्शन बढ़ता देख एसडीएम श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर ने पुलिस को लाठीचार्ज करने का आदेश दिया. आदेश मिलते ही पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. इसी बीच सफेद रंग की शर्ट पहने एसडीएम प्रदर्शनकारियों को पीछे हटाने का प्रयास कर रहे थे, तभी एक सिपाही ने उन्हें प्रदर्शकारी समझ उन पर ताबड़तोड़ दो बार लाठी चला दी. लाठी लगते ही आश्चर्यचकित एसडीएम पीछे मुड़े. इसी बीच आसपास खड़े पुलिस पदाधिकारियों ने तुरंत सिपाही को हाथ देकर रोका. बाद में एसडीएम ने कहा कि सिपाही ने गलतफहमी में लाठी चला दी थी. यह मानवीय भूल है. सिपाही के खिलाफ कोई अनुशासनिक कार्रवाई नहीं की जायेगी. बताया जाता है कि भीम आर्मी के प्रदर्शनकारी सफेद रंग के कपड़े पहने थे और एसडीएम भी सफेद रंग की शर्ट पहने थे. इसी में सिपाही को धोखा हो गया. देखिए वीडियो…