मछुआटोली, बारी पथ से बाकरगंज की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों पर रोक
Patna News : धनतेरस व दीपावली को देखते हुए सोमवार की देर शाम ट्रैफिक प्लान जारी किया गया है. ट्रैफिक प्लान अग्निशामक, एंबुलेंस और शव वाहनों को छोड़ सभी पर लागू रहेगा.
संवाददाता, पटना
धनतेरस व दीपावली को देखते हुए सोमवार की देर शाम ट्रैफिक प्लान जारी किया गया है. ट्रैफिक प्लान अग्निशामक, एंबुलेंस और शव वाहनों को छोड़ सभी पर लागू रहेगा. जानकारी के अनुसार मछुआटोली, बारी पथ से बाकरगंज की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों पर रोक लगायी गयी है. 29 अक्तूबर मंगलवार से लेकर 30 अक्तूबर बुधवार की देर रात यह ट्रैफिक प्लान लागू रहेगा. जिन वाहनों को मछुआटोली से पश्चिम बारी पथ, बाकरगंज की ओर जाना हो, वे दिनकर गोलंबर होकर जा सकेंगे. 29 और 30 अक्तूबर को दो बजे से दस बजे तक दिनकर गोलंबर से दोनों तरफ (साहित्य सम्मेलन, नाला रोड) की ओर जाने वाले मालवाहक वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी.
कदमकुआं मोड़ से चूड़ी मार्केट व ठाकुरबाड़ी मोड़ की ओर नहीं चलेंगे वाहन : कदमकुआं मोड़ से चूड़ी मार्केट एवं ठाकुरबाड़ी मोड़ की ओर जाने वाले सभी वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी. इसके अलावा बाकरगंज से पूरब मछुआटोली की तरफ वाहन नहीं जा सकेंगे. कोई भी मालवाहक वाहन बुद्ध मूर्ति गोलंबर से नाला रोड की तरफ नहीं आयेगा. इन वाहनों को बुद्ध मूर्ति गोलंबर से पश्चिमी लोहानीपुर, राजेन्द्र नगर की ओर मोड़ दिया जायेगा. पटना. शहर के विभिन्न इलाकों में सोमवार को भीषण जाम लग गया. इससे पांच मिनट की दूरी तय करने में घंटों का समय लग रहा था. गांधी मैदान, करगिल चौक, बाकरगंज, हथुआ मार्केट, कदमकुआं, नाला रोड, बोरिंग रोड, बारीपथ, ठाकुरबाड़ी रोड आदि इलाकों में मुख्य सड़क से गलियों में गाड़ियों की लंबी कतारें लगी थीं. जाम का असर लगभग छह घंटे तक रहा. कई जगहों पर एंबुलेंस और स्कूल बसें घंटों फंसी रहीं. जाम को देख ट्रैफिक एसपी, डीएसपी व ट्रैफिक पुलिस सड़क पर उतर गयी. पर जाम छुड़ाने में पसीने छूट गये. कई जगहों पर भिड़े राहगीर, पुलिस ने समझाया जाम में कई जगहों पर राहगीर के वाहन आपस में टकरा गये, जिसकी वजह से राहगीर आपस में भीड़ गये. मामला बढ़ता देख स्थानीय पुलिस ने बीच-बचाव कर शांत कराया. गांधी मैदान में जेपी गोलंबर के पास एक कार में बाइक की थोड़ी टक्कर के बाद कार सवार और बाइक चालक में जमकर नोकझोंक हो गयी. मामला इतना बढ़ गया कि हाथापाई तक आ गयी, लेकिन इसी दौरान ट्रैफिक पुलिस और अन्य यात्रियों ने मिलकर मामला शांत करवाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है