ASI Suicide News: राजधानी पटना में एक ASI ने सिर में गोली मारकर खुदकुशी कर ली है. बता दें कि, गांधी मैदान थाना क्षेत्र स्थित ट्रैफिक संचालन कार्यालय एकता भवन के बैरक में लाश मिली है. घटनास्थल पर सेंट्रल एसपी स्वीटी सहरावत और FSL की टीम मौजूद है. मृतक की पहचान अजीत सिंह के रूप में की गई है. जो पुलिस लाइन में तैनात थे.

मिली जानकारी के अनुसार, अजीत सिंह भोजपुर जिले के तरारी थाना क्षेत्र के बड़का गांव के निवासी थे. जहां बॉडी पड़ी है, वहां से सटे बहुत सारे बेड हैं. वहां एक छत के नीचे कई पुलिस कर्मी रहते हैं.

सेंट्रल एसपी स्वीटी सेहरावत भी मौके पर पहुंच जांच में जुटीं

घटना की सूचना मिलने पर गांधी मैदान थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. पटना की सेंट्रल एसपी स्वीटी सेहरावत भी मौके पर पहुंच गई. सेंट्रल एसपी के नेतृत्व में पुलिस की टीम इस घटना की जांच कर रही है. पटना पुलिस के वरीय पदाधिकारी भी मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. पुलिस यह पता लगाने में जुट गई है कि ASI अजीत सिंह ने आत्महत्या क्यों की. मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है.

Also Read: औरंगाबाद में दर्दनाक सड़क हादसा, पुलिया में गिरने से बाइक सवार दो युवकों की मौत

पुलिस लाइन में तैनात थे ASI अजीत

मिली जानकारी के अनुसार, एएसआई अजीत पुलिस लाइन में तैनात थे. वे भोजपुर जिले के तरारी थाना क्षेत्र के बड़कागांव के निवासी थे. इस घटना की जांच गांधी मैदान पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम भी कर रही है. आत्महत्या के कारणों को लेकर अभी तक कोई अपडेट नहीं दी गई है.

ये वीडियो भी देखें