देर से कार्यालय आने और पहले जाने वाले दस कर्मियों से मांगा गया जवाब
patna news:मसौढ़ी . अनुमंडल कार्यालय के कर्मियों का कार्यालय बिलंब से आना व समय से पहले जाने के मामले को एसडीओ अमित कुमार पटेल ने गंभीरता से लिया है.
मसौढ़ी . अनुमंडल कार्यालय के कर्मियों का कार्यालय बिलंब से आना व समय से पहले जाने के मामले को एसडीओ अमित कुमार पटेल ने गंभीरता से लिया है. शुक्रवार को एसडीओ ने अपने ही कार्यालय के दस लिपिक समेत परिचारियों से इस संबंध में स्पष्टीकरण की मांग की है और 24 घंटे के अंदर अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया है, अन्यथा जिलाधिकारी के पास कार्रवाई के लिए अनुशंसा करने की चेतावनी दी है. इन कर्मियों से मांगा गया स्पष्टीकरण : इस बाबत एसडीओ अमित कुमार पटेल ने बताया कि पूर्व में ससमय कार्यालय आने की मौखिक आदेश देने के बावजूद कर्मियों की कार्यशैली में बदलाव नहीं दिख रहा था. इस दौरान कार्यालय का निरीक्षण व बायोमैट्रीक उपस्थिति पंजी का निरीक्षण सुबह 11 बजे किया गया. जिसमें सहायक प्रशाखा पदाधिकारी प्रभु सिंह, अनुमंडल कार्यालय के लिपिक अजय कुमार, राकेश कुमार गुप्ता, सुशील कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता कार्यालय के अमीन कुमार अभिनंदन, कार्यालय परिचारी चिन्ता देवी, फूल कुमारी, तपस्वी पासवान, उषा देवी व स्वीपर सुलेमान को पाया गया कि सभी कार्यालय देर से आये हैं. इसके अलावा कार्यालय से जाने के निर्धारित समय से पूर्व ही कार्यालय से बिना सूचना व पूर्वानुमति के ही प्रस्थान कर गये. यह कृत्य उनके बीच लापरवाही एवं अनुशासन में घोर कमी को दर्शाता है. एसडीओ ने यह भी बताया कि इन सभी के इस रवैये की बजह से काफी संख्या में आवेदक कार्यालय भ्रमण करते है एवं कार्यों में बिलंब होने की उनके पास लगातार शिकायत करते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है