किसानों के बीच उन्नत तकनीकों को दिया जायेगा बढ़ावा
आइसीएआर पटना में विदेशी सहायता प्राप्त परियोजनाओं की प्रगति पर समीक्षा बैठक हुई. इस दौरान 20 से अधिक विदेशी सहायता प्राप्त परियोजनाओं की समीक्षा की गयी.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/PATNA-landmark-1-1024x683.jpg)
संवाददाता, पटना आइसीएआर पटना में विदेशी सहायता प्राप्त परियोजनाओं की प्रगति पर समीक्षा बैठक हुई. इस दौरान 20 से अधिक विदेशी सहायता प्राप्त परियोजनाओं की समीक्षा की गयी. ये परियोजनाएं आइआरआरआइ, सीआइएमवाइटी और आइडब्ल्यूएमआइ के सहयोग से चल रही हैं. डॉ एसके चौधरी उप महानिदेशक (प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन) ने परियोजनाओं के प्रमुख अन्वेषकों की प्रस्तुतियों की समीक्षा की. आइसीएआर के निदेशक डॉ अनुप दास ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय साझेदारी को बढ़ावा दिया जाना चाहिए, ताकि प्राकृतिक संसाधनों के प्रबंधन में दीर्घकालिक स्थिरता सुनिश्चित की जा सके. किसानों के बीच विकसित उन्नत तकनीकों को बढ़ावा देने के लिए भविष्य की रूपरेखा बनायी जा सके. डॉ संतोष कुमार के धन्यवाद ज्ञापन किया. मौके पर डॉ जेएस मिश्रा निदेशक, आइसीएआर खरपतवार, निदेशालय, जबलपुर, डॉ ए सारंगी, निदेशक, भारतीय जल प्रबंधन संस्थान भुवनेश्वर, डॉ एनजी पाटिल, निदेशक राष्ट्रीय मृदा सर्वेक्षण एवं भूमि उपयोग नियोजन ब्यूरो, नागपुर आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है