Bihar Weather: इस दिन तक बिहार में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, IMD ने शेयर किया कितना गिरेगा पारा
बिहार के सोनपुर में गैंगरेप के आरोप में 14 साल से फरार चल रहे दो आरोपितों को पुलिस ने पीएमसीएच परिसर से गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गये आरोपितों में धर्म कुमार और अमित कुमार शामिल हैं. अमित फिलहाल पीएमसीएच में ओटी में संविदा पर काम करता है और यह टीएन बनर्जी पथ का रहने वाला है. वहीं, धर्म कुमार सफाईकर्मी है और यह पीएमसीएच के पास ही रह कर बांस की भी बिक्री करता है. इन दोनों के खिलाफ साेनपुर थाने में कांड संख्या 295/09 दर्ज की गयी थी. इस कांड के चार और आरोपितों को पुलिस तलाश रही है.
6 लोगों पर दर्ज थी प्राथमिकी
वैशाली के महुआ इलाके से एक महिला अपने मरीज को लेकर पीएमसीएच आयी थी. इस दौरान धर्म और अमित समेत छह लोग उन्हें नाव पर बैठा कर साेनपुर थाना इलाके में गंगा नदी के पार ले गये और फिर सब ने मिलकर उनके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद महिला को वहीं घटनास्थल पर छोड़ कर फरार हो गये थे. महिला किसी तरह से सोनपुर थाना पहुंची थी और छह लोगों पर गैंगरेप की प्राथमिकी दर्ज करा दी थी.
वर्ष 2009 में हुई थी घटना
दुष्कर्म की यह घटना 19 नवंबर, 2009 को हुई थी. इस दौरान सोनपुर पुलिस को अमित के संबंध में जानकारी मिली और फिर केस के अनुसंधानकर्ता ओम प्रकाश सिंह पटना पहुंचे और पीएमसीएच टीओपी की मदद से अमित को पकड़ा और फिर उसकी निशानदेही पर धर्म को भी गिरफ्तार कर लिया गया था.
Also Read: Bihar News : शेखपुरा में एसपी आवास के पास डकैती, बैंक कर्मचारी से अपराधियों ने लूटे 12.5 लाख रुपये