Bihar Transfer News: बिहार प्रशासनिक सेवा के 48 अधिकारियों का तबादला कर उन्हें नई जिम्मेदारी दी गई है. कई अधिकारियों को प्रोन्नति भी दी गई है. सामान्य प्रशासन विभाग ने शनिवार की शाम इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है. जारी अधिसूचना के अनुसार कुंदन वैशाली के उप विकास आयुक्त, सुमित लखीसराय के उप विकास आयुक्त बने हैं. वहीं डॉ. अनुपमा कुमारी को बिहार लोक सेवा आयोग का उप सचिव बनाया गया है.

किसे मिली कौन सी जिम्मेदारी

  • संजय कुमार को मद्य निषेध विभाग पटना का उप सचिव बनाया गया है.
  • मोना झा गुलजारबाग सर्वेक्षण कार्यालय की उप निदेशक बनी हैं.
  • सईदा खातून को अपर समाहर्ता विभागीय जांच, अरवल बनाया गया है
  • उपेंद्र पंडित को अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन, औरंगाबाद बनाया गया है.
  • हर्ष प्रियदर्शी को समाज कल्याण विभाग में विशेष पदाधिकारी बनाया गया है
  • सुधा गुप्ता को ऊर्जा विभाग का संयुक्त सचिव बनाया गया है.
  • अभय कुमार सिंह सहकारिता विभाग के अपर सचिव बने हैं.
  • एहसान अहमद को अपर समाहर्ता, विभागीय जांच, वैशाली बनाया गया है.
  • अरविंद कुमार को संयुक्त सचिव, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग बनाया गया है.
  • शंभू कुमार को संयुक्त आयुक्त, राज्य निर्वाचन आयोग नियुक्त किया गया है.
  • संजय कुमार को नगर विकास एवं आवास विभाग में संयुक्त सचिव बनाया गया है
  • सहादत हुसैन को संयुक्त सचिव तकनीकी सेवा आयोग बनाया गया है
  • वीरेंद्र कुमार को उप सचिव, पिछड़ा वर्ग एवं अती पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग पटना का दायित्व सौंपा गया है.
  • पुनम कुमारी को अति पिछड़ा वर्ग के लिए राज्य आयोग का सचिव बनाया गया है.
  • चंदन चौहान बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम के महाप्रबंधक बनाए गए हैं.
  • मुमुक्षु कुमार चौधरी को सामान्य प्रशासन विभाग में योगदान देने को कहा गया है.
  • मनोज कुमार को नगर विकास एवं आवास विभाग में संयुक्त सचिव बनाया गया है.
  • मुकेश रंजन को अपर जिला दंडाधिकारी, नगर व्यवस्था पटना की जिम्मेदारी दी गई है.
  • संजय कुमार वर्मा को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा तकनीकी शिक्षा विभाग का विशेष पदाधिकारी बनाया गया है.
  • विशाल आनंद को बियाडा का उप महाप्रबंधक बनाया गया है.
  • संजीव जमुआर को संयुक्त सचिव सह निदेशक प्रशासन (गृह कारा) बनाया गया है.

यहां देखें पूरी लिस्ट

Also Read: Gaya News : प्रस्तावित मेट्रो परियोजना के लिए केंद्र व राज्य सरकार को दिया धन्यवाद

Also Read: Gaya News : भूमि विवाद को लेकर भदवर थाने में लगा जनता दरबार