2025 में दिव्यांगजनों और बुजुर्गों के लिए चलेंगी 22 से अधिक इ-बसें

सरकार बिहार में दिव्यांगजनों एवं बुजुर्गों के लिए 2025 मार्च से पूर्व 22 से अधिक इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन करेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 23, 2024 12:27 AM
an image

परिवहन विभाग की तैयारी

– दिव्यांगजनों को होगी सहूलियत, शहरों का होगा चयन

प्रह्लाद कुमार , पटना

सरकार बिहार में दिव्यांगजनों एवं बुजुर्गों के लिए 2025 मार्च से पूर्व 22 से अधिक इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन करेगी. इस योजना को परिवहन विभाग और समाज कल्याण विभाग की मदद से पूरा किया जायेगा, ताकि बिहार में दिव्यांगजनों और बुजुर्गों को आवागमन में परेशानी नहीं हो. इस बस सेवा में दोनों के लिए सभी सुविधाएं रहेंगी और उनके अनुसार ही बस स्टाॅप का भी निर्माण होगा. जहां से बुजुर्ग और दिव्यांगजन आराम से सफर कर सकें.

शहरों का होगा चयन

परिवहन विभाग के मुताबिक वर्तमान में लगातार नये-नये मार्गों पर बसों का परिचालन हो रहा है, जिससे शहर व गांव की दूरी कम होने के साथ लोगों को आने-जाने में सहूलियत हो रही है. दिव्यांगजनों और बुजुर्गों के लिए शहर व मार्ग का चयन होगा, ताकि अधिक- से- अधिक दिव्यांगजनों को इस योजना का लाभ मिल सके.

हाॅस्पिटल, बस स्टाॅप और रेलवे स्टेशन भी जुड़ेंगे

बसों का परिचालन शुरू होने के बाद इसे हाॅस्पिटल, बस स्टॉप और रेलवे स्टेशन से जोड़ा जायेगा. इन सभी स्थलों पर सफर के दौरान दिव्यांगजनों को काफी परेशानी होती है. इस कारण से इन सभी जगहों को जोड़ने का निर्णय भी लिया गया है. समाज कल्याण की विभागीय समीक्षा में बार-बार बुजुर्गों के लिए विशेष परिचालन शुरू करने पर चर्चा होती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version